दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NAMO BHARAT: 50 रुपये में मिलेगा पावर बैंक! मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने की चिंता खत्म - Power bank IN RRTS STATIONS - POWER BANK IN RRTS STATIONS

NAMO BHARAT RAPID RAIL: नमो भारत ट्रेन में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए किराए पर पावर बैंक मिलेगा. आरआरटीएस स्टेशनों पर एनसीआरटीसी मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पावर-बैंक की सुविधा देने जा रही है.

50 रूपये में मिलेगा पावर बैंक!
50 रूपये में मिलेगा पावर बैंक! (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 17, 2024, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस स्टेशनों पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पावर-बैंक की सुविधा देने की योजना बनाई है. अगर आपके फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने वाली है, तो आपकी जरूरत को ये पावर-बैंक पूरा करेगा. आप इस पावर-बैंक को अपने साथ भी ले जा सकते हैं. इसके लिए ऑटोमैटिक क्यू-आर आधारित खास मशीन स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है, जो ‘सेल्फ-मोड’ में संचालित होती है. इस मशीन के जरिए यात्रियों को किराए पर पावर-बैंक मिलेगा. फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों को रेंटल पावर-बैंक की सुविधा दी जा रही है. जल्दी ही इस सुविधा को बाकी स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा.

एनसीआरटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं. नमो भारत ट्रेन के संचालन और प्रबंधन का जिम्मा ‘डीबी-आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया’ कंपनी संभालती है. नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस स्टेशन में यात्रियों की सहूलियत और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है. इसी कड़ी में अब आरआरटीएस स्टेशनों पर रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा शुरू की गई है.

लोग किराए पर पावर बैंक लेकर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं. आप किसी भी प्लान का चयन करके पावर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं. इस्तेमाल करने के बाद किसी भी मशीन में इस पावर बैंक को वापिस किया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह ऐसी मशीनें इंस्टॉल की गई हैं, जहां पर आप इन पावर-बैंक को लौटा सकते हैं. अभी ये सुविधा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर दी जा रही है.

'ए 3 चार्ज' मोबाइल ऐप करनी होगी इंस्टॉल: रेंटल पावर-बैंक की सुविधा फिलहाल साहिबाबाद स्टेशन के अन-पेड क्षेत्र में उपलब्ध है. ऐसे में लोगों को ट्रेन का टिकट खरीदना भी जरूरी नहीं होता है. आमजन भी स्टेशन पर आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. लोगों को इसके लिए 'ए 3 चार्ज' मोबाइल ऐप फोन में इंस्टॉल करनी होगी. फोन नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद आपकी लोकेशन के हिसाब से पावर बैंक मशीन मिलेगी, जिसके क्यू-आर कोड को स्कैन करना होगा.

पावर-बैंक इस्तेमाल करने के लिए रेंटल प्लान: पावर-बैंक इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग तरह के रेंटल प्लान हैं. अपनी सुविधानुसार लोग प्लान लेकर पावर बैंक ले जा सकते हैं. प्लान के आधार पर हर रोज भी उस पावर-बैंक को चार्ज पावर-बैंक से 'स्वैप' किया जा सकता है. ऐप पर ये भी जानकारी मिलती है कि किस मशीन में कितने पावर बैंक और स्लॉट बाकी हैं. इस पॉवर-बैंक में अलग-अलग तरह के फोन के लिए 3 पिन लगे हैं, जैसे आईफोन, माइक्रो यूएसबी और सी-पोर्ट के लिए विभिन्न चार्जिंग पिन लगाए गए हैं. पॉवर-बैंक इस्तेमाल करने के लिए रेंटल प्लान केवल 50 रुपये से शुरू है. इतना ही नहीं, साल भर के लिए ये सुविधा महज 1199 रुपये में मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details