नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 1 स्थित आशा किरण शेल्टर होम का मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. आशा किरण होम में 14 लोगों की मौत के मामले में जांच अभी भी जारी है. इस मामले में समाज कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. इसके अलावा रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा खुद इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं.
एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि आशा किरण में दिल्ली जल बोर्ड के पानी का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट में पानी को पीने योग्य बताया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें ना तो फूड सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है और ना ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही आई है. एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है, क्योंकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक इस जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.