दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भाजपा ने दिल्ली को बनाया गैंगस्टरों की राजधानी', मनीष सिसोदिया बोले- सही बात है - Posters Targeting BJP - POSTERS TARGETING BJP

POSTER WAR IN DELHI: राजधानी की सड़कों पर कई जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा गया है कि 'भाजपा ने बनाया दिल्ली को गैंगस्टरों की राजधानी'. दिल्ली के कई व्यवस्तम इलाकों में इस तरह के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. हालांकि ये पोस्टर किसने लगाए ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मनीष सिसोदिया ने इन पोस्टर्स को रीपोस्ट किया है.

दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर
दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:आज सुबह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सुबह 6 बजे सड़कों के गड्ढ़ों का जायजा लेने पहुंची तो दूसरी तरफ सुर्खियों में छाए हैं दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर, जिनमें भाजपा को निशाना बनाया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं जैसे-जैसे चुनावों की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे ही राजधानी दिल्ली में राजनीतिक दलों में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. एक दूसरे पर वार पलटवार की राजनीति हो रही है. आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं और पोस्टर वार के जरिए हमला किया जा रहा है.

दिल्ली की सड़कों पर भाजपा के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि यह पोस्टर किसने लगाए हैं इस बात की अभी जानकारी सामने नहीं आई है. दिल्ली की सड़कों पर लगाए गए इन पोस्टर्स पर लिखा है कि भाजपा ने दिल्ली को गैंगस्टरों की राजधानी बना दिया है. ऐसे पोस्ट एक दो नहीं बल्कि दिल्ली की अलग-अलग सड़कों पर लगाए गए हैं.

मनीष सिसोदिया ने पोस्टर्स का किया समर्थन-कहा सही बात है

वहीं AAP नेता मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा है कि 'सही बात है- भाजपा ने दिल्ली को गैंगस्टरों की राजधानी बना दिया है. जिस तरह रोज़ाना किसी न किसी व्यापारी के यहाँ गोलियाँ चलने, फिरौती माँगने की घटनायें हो रही हैं इससे साफ़ है कि इन गैंगस्टरों को भाजपा का वरदहस्त प्राप्त है. अगर भाजपा दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम रोकने की जगह दिल्ली की क़ानून व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दे तो दिल्ली वालों का भला होगा'.

इन पोस्टर्स की कुछ तस्वीरें दिल्ली के प्रमुख चौराहे आईटीओ से सामने आई है. बता दे कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के द्वारा दिल्ली के पूर्व सीएमअरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए थे.

बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ती अपराधी घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली की पुलिस आती है, गृहमंत्री अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है. लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं और दिनदहाड़े हत्या, लूटपाट की घटनाएं हो रही है. जिसके बाद आज ये पोस्टर सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज सड़कों पर AAP सरकार, CM आतिशी से लेकर सभी मंत्रियों ने लिया टूटी सड़कों का जायजा

ये भी पढ़ें-किराड़ी में AAP विधायक के खिलाफ लोगों में आक्रोश, क्षेत्र में लगाया 'No Entry' का पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details