लखनऊ :उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अद्भुत नजारा सामने आया. यहां कई भाजपा नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के स्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वाला एक होर्डिंग लगाया गया है. इसमें मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ मुख्य रूप से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी नजर आ रही हैं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं.
3 दिन बाद ही उपचुनाव होने हैं. रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग लगाई गई. इसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की तस्वीर भी है. होर्डिंग पर लिखा है- श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन. इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के बाद वैसे ही पोस्टर पॉलिटिक्स तेज है. इस बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर ने सरगर्मी बढ़ा दी है.