पेंड्रा: दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पेंड्रा पहुंचे. तोखन साहू ने नगर परिषद पेंड्रा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सालों से हमारी मांग थी कि कर्मा माता के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाना चाहिए. तोखन साहू ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्री ने हम लोगों की मांग मान ली है. कर्मा माता के नाम पर जल्द डाक टिकट जारी होगा.
कर्मा माता के नाम पर जारी होगा डाक टिकट, सूचना प्रसारण मंत्री ने दी हरी झंडी - POSTAL STAMP OF KARMA MATA
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि सालों पुरानी हमारी मांग को मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2025, 4:23 PM IST
कर्मा माता के नाम पर होगा डाक टिकट: तोखन साहू ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि मोदी सरकार ने हमारी मांग मान ली है. तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब विकास का काम तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने की हिदायत भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने निर्माण एजेंसियों को दी. तोखन साहू ने कहा कि जनता का पैसा निर्माण कार्यों में लग रहा है. जनता के पैसे का सही सदुपयोग होना चाहिए.
त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर दिया बयान: कांग्रेस के बयान पर तंज कसते हुए तोखन साहू ने कहा कि हम चुनावों से घबराने वाले नहीं हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका पता चल चुका है. तोखन साहू ने कहा कि जब चुनाव होंगे तो कांग्रेस नगरीय निकाय चुनावों में तगड़ी पटखनी देंगे. मंत्री तोखन साहू ने बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर शोक जताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.