लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्र 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने करीब 73 विषयों में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए छात्रों को 100 रुपये फीस भी देनी होगी इसके बाद छात्र आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
1000 रुपये आवेदन फीस रखी गई है: डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों जैसे आईआईएम और एलएलबी के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है सामान्य व ओबीसी छात्रों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रखा गया है वहीं एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया. इसी प्रकार पीजी मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमटीटीएम, एमपीएड, और बीपीएड विषय में प्रवेश के लिए फीस 1600 रुपये सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए, जबकि एससी एसटी छात्रों के लिए 800 रुपये रखी गई है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया में छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है. छात्र 0522 4150 500 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.