उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू - Post graduation course admission - POST GRADUATION COURSE ADMISSION

लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार (7 अप्रैल 2024) को शुरू हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 6:47 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्र 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने करीब 73 विषयों में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए छात्रों को 100 रुपये फीस भी देनी होगी इसके बाद छात्र आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.

1000 रुपये आवेदन फीस रखी गई है: डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों जैसे आईआईएम और एलएलबी के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है सामान्य व ओबीसी छात्रों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रखा गया है वहीं एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया. इसी प्रकार पीजी मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमटीटीएम, एमपीएड, और बीपीएड विषय में प्रवेश के लिए फीस 1600 रुपये सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए, जबकि एससी एसटी छात्रों के लिए 800 रुपये रखी गई है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया में छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है. छात्र 0522 4150 500 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

एमए की 35 विषय मे होगा प्रवेश:पोस्टग्रेजुएट विश्व में मास्टर आफ आर्ट्स में करीब 35 सब्जेक्ट में विश्वविद्यालय एडमिशन लगा. जिसमें प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व में 180 मानव शास्त्र में 30, अरब कल्चर में 30, अरबी में 30, बॉयोस्टैटिसटिक्स में 10, बिजनेस इकोनॉमिक्स में 60, कंपोजिट हिस्ट्री में 40, क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन में 40, रक्षा अध्ययन में 25, अर्थशास्त्र रेगुलर में 120, और सेल्फ फाइनेंस में 60, शिक्षा शास्त्र में 30, अंग्रेजी में 200, फॉरेंसिक साइंस में 20, फ्रेंच में 10, भूगोल में 60, हिंदी में 160, गृह विज्ञान में 40, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 50 और ज्योतिर्वि विज्ञान विषय में 20 सीट निर्धारित की गई है.

वहीं भाषा शास्त्र में 30, गणित में 15 सीट, एमआईएच में 90, पर्शियन में 20, दर्शनशास्त्र में 40, राजनीतिक शास्त्र में 120, मनोविज्ञान रेगुलर में 40 और सेल्फ फाइनेंस में 30, लोक प्रशासन में 85, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में 30, संस्कृत में 60, समाजशास्त्र में 120, स्टैटिसटिक्स रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस में 55, उर्दू में 130, वेस्टर्न हिस्ट्री में 36, महिला अध्ययन में 30 और योग में 25 सीटे है. वही एमएससी में 20 सब्जेक्ट में एडमिशन होंगे जबकि एमबीए 640 सब्जेक्ट में प्रवेश लिए जायंगे.

ये भई पढ़ें- हीट वेव के प्रकोप के चलते डीएम ने स्कूलों के समय बदलने का दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details