नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. आज सुबह 6:30 बजे का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा आज हवा आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत रहने की संभावना है. एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 13 सेल्सियस, ग्रेटर नॉएडा में 13 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 359 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 292 गुरुग्राम में 350, गाजियाबाद में 344, ग्रेटर नोएडा में 370, नोएडा में 362 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो जहांगीरपुरी में 408, सोनिया बिहार में 415, वजीरपुर में 408, मुंडका में 406, आनंद विहार में 410, अलीपुर में 339, शादीपुर में 368, एनएसआईटी द्वारका में 347, डीटीयू में 351, आईटीओ में 329, मंदिर मार्ग में 376 और आरके पुरम में एक्यूआई 392 दर्ज किया गया.