लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 29 जनवरी को सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का परिवर्तन कर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने से ठंडक में हल्की वृद्धि हो सकती है. बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या भी 29 जनवरी को ही है. ऐसे में हल्की रिमझिम के बीच शाही स्नान होने की संभावना है. फिलहाल, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है, जो कि सामान्य से अधिक है. दिन के समय तेज धूप निकलने से ठंड से राहत मिली है. रात व सुबह के समय प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंडक बनी हुई है. 26 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी होने की संभावना जताई है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर सुबह शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.
घने कोहरा छाने की संभावना:आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच अम्बेडकरनगर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यूपी में ठंड बढ़ने के आसार. (Photo Credit; ETV Bharat) लखनऊ में छाएगा हल्का कोहरा:राजधानी में शुक्रवार सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. तेज धूप निकलने से दिन में पड़ने वाली सर्दी का एहसास अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. रात के समय पहाड़ों से आ रही पश्चिमी हवाओं ने ठंडक में वृद्धि की है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो समान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान 24 न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
फतेहपुर सबसे ठंडा:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7. 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिकतम तापमान कानपुर देहात जिले में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह-शाम हल्का व कही मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आने वाले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो कि प्रदेश के मौसम में परिवर्तन कर सकता है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाला नईम एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी - MEERUT ENCOUNTER