जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. जबकि राजधानी में सर्द हवाओं का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश के मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा भी दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं का असर प्रदेश में ठिठुरन का एहसास बढ़ा रहा है. इस दौरान राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश में सक्रिय होगा जनवरी का चौथा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम पर पड़ेगा यह फर्क - RAJASTHAN WEATHER UPDATE
मौसम विभाग ने साल 2025 के चौथे पश्चिमी विक्षोभ को लेकर पूर्व अनुमान जताया है. 29 जनवरी से यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान में सक्रिय होगा.
Published : Jan 25, 2025, 10:05 AM IST
|Updated : Jan 25, 2025, 10:58 AM IST
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी पर IMD जयपुर ने जारी किया बड़ा अपडेट, फिर बढ़ेगी ठंडक
29 जनवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ :राजस्थान में 29 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की प्रबल संभावना है. फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान जालौर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान गंगानगर के उच्च तापमान में सबसे ज्यादा 3.8 डिग्री का इजाफा देखने को मिला, माउंट आबू के अधिकतम तापमान में साढे तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान की अगर बात की फलोदी में 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि अजमेर की न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आई.