झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अस्पताल नहीं रखी जाती दवाइयां! जानिए, क्या है वजह - Poor Health System - POOR HEALTH SYSTEM

Deoghar health department negligence. देवघर में एक ऐसा अस्पताल जहां जरूरी दवाएं और वैक्सीन नहीं रखी जाती है. जरूरत पड़ने पर दूसरे अस्पताल से मंगवाई जाती है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. खबर में जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.

HOSPITAL IN SONARAITHADHI BLOCK
देवघर के सोनारायठाढ़ी प्रखंड का अस्पताल. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 8:28 PM IST

देवघर:जिलe के सोनारायठाढ़ी प्रखंड में अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं मुहैया करायी गई है. इस कारण मरीजों के साथ-साथ अस्पताल के कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अस्पताल में न तो बिजली है और न ही पानी सुविधा.

देवघर में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अस्पताल की बदहाली स्थिति (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीप फ्रीजर में नहीं रख पाते जरूरी दवा

अस्पताल में बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण डीप फ्रीजर काम नहीं करता है. इस कारण वैक्सीन और जरूरी दवाएं रखने में परेशानी होती है. ऐसे में उस तरह की वैक्सीन को जिले के दूसरे अस्पतालों में रखना पड़ता है. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य कर्मचारी वैसी दवाओं को मांगते हैं. इसके बाद मरीजों को दवा दी जाती है.

दवा के अभाव में मरीज किए जाते हैं रेफर

वहीं कई बार समय पर दवा नहीं मिलने की वजह से लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाती है. इस कारण मरीजों को देवघर रेफर करना पड़ता है. कुल मिलाकर कहे तो जिस उद्देश्य से सोनारायठाढ़ी प्रखंड में अस्पताल का निर्माण कराया गया था वह पूरा नहीं हो पा रहा है.

अस्पताल में खराब हो रही दवाईयां

वहीं इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली नहीं रहने की वजह से कई दवाएं और वैक्सीन खराब हो रही है. इसकी जानकारी उच्च पदाधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है. कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल में बिजली नहीं रहने के कारण एंटी रेबीज इंजेक्शन, टेटनस इंजेक्शन जैसे साधारण मेडिसिन भी सोनारायठाढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हैं.

बादल पत्रलेख ने किया था अस्पताल का उद्घाटन

मालूम हो कि सोनारायठाढ़ी में अस्पताल का उद्घाटन तत्कालीन मंत्री बादल पत्रलेख ने 10 जनवरी 2021 को किया था, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से आज तक इस अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि तत्कालीन मंत्री बादल पत्रलेख ने सिर्फ फीता काटने से मतलब रखा. जनता की सुविधा का ख्याल नहीं रखा.

ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

बता दें कि देवघर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के इस अस्पताल की शुरुआत इसलिए की गई थी, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके. लेकिन अस्पताल बनने के बाद से आज तक लोगों को बेहतर इलाज के लिए देवघर जाना पड़ता है.

पीएचसी में शीघ्र होगी बिजली पानी की व्यवस्था-सीएस

वहीं इस संबंध में देवघर के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में बिजली और पानी की सुविधा को बहाल करने के लिए जल संसाधन विभाग और बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात हुई है. जल्द ही सोनारायठाढ़ी अस्पताल में पानी और बिजली की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देवघर का अजब-गजब अस्पताल, यहां एक्सपायरी दवाएं ऐसे किए जाते हैं डिस्पोज! - Health Department Negligence

देवघर के सारवां में अस्पताल, फिर भी वहां जा नहीं पा रहे लोग! - Hospital In Deoghar

देवघर सदर अस्पताल के बर्न वार्ड का एसी खराब, मरीजों को हो रही परेशानी - Deoghar Sadar Hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details