नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली में अभी तापमान लगभग 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मनुष्य हो या वन्यजीव गर्मी में सभी को पानी की अधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में मनुष्य तो पानी की आपूर्ति कहीं ना कहीं से पूरा कर ही लेता है. लेकिन वन्य जीव कई बार पानी ना मिलने के चलते अपनी जान तक गवा देते हैं.
दरअसल, दिल्ली वन एवं वन्य जीव विभाग के अंतर्गत आने वाले असोला वन्य जीव अभ्यारण और दक्षिण वन प्रभाग के अधिकारियों ने इस मानसून में जल संरक्षण की योजना बनाई है. असोला वन्य जीव अभ्यारण काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में वन्य जीव रहते हैं. इसलिए असोला वन्य जीव अभ्यारण और दक्षिण वन प्रभाग के अधिकारियों द्वारा वन्यजीवों को आने वाले समय में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए 15 से 20 तालाब और झीलों का निर्माण करवा रहा है.