पटना: ध्वनि प्रदूषण दिन प्रतिदिन एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, जो मानव जीवन को कई तरह से प्रभावित कर रहा है. शहरों में अनावश्यक को फोन बजाना ध्वनि प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है. अनावश्यक हॉर्न बजाने से होने वाले शोर से मानव जीवन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इसी को ध्यान में देखते हुए बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष डीके शुक्ला ने परिवहन सचिव को पत्र लिखा है.
लाउडस्पीकर पर लगे रोक:पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि राजधानी में अनावश्यक हॉर्न बजाने से वायु प्रदूषण होता है. नगर निगम क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए वाहनों में लगे प्रेशर हार्न और लाउडस्पीकर डीजे पर रोक लगाई जाए. शहरी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने शहर में जागरूकता अभियान शुरू किया है.
जागरूकता अभियान चलाया जाए: वहीं, जागरूकता अभियान के बाद वैसे लोगों पर नकेल कसी जाएगी जो सड़क पर बिना कारण हॉर्न बजाते हैं या वाहनों में मल्टी हॉर्न का उपयोग करते हैं. उन पर कार्रवाई करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए विशेष टीम बनाकर जांच अभियान भी चलाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के सचिव के नेतृत्व में वाहनों में मल्टी हॉर्न और या दो पहिया वाहनों में साइलेंसर में बदलाव करने वालों पर विशेष रूप से करवाई की जाएगी.