रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग होनी . इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के 11 संंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 88 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से आज भेजा जाएगा.
मतदान कर्मी आज हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग होगी. इसे ध्यान में रखते हुए कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 संंवेदनशील मतदान केंद्रों में 76 मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे. वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 2 मतदान केंद्र के लिए 12 मतदान कर्मी आज हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
तीसरे चरण के चुनाव रण में 168 अभ्यर्थी: उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया, "तीसरे और अंतिम चरण के तहत 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल है. इन 7 लोकसभा क्षेत्र में कुल 168 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. जिसमें 142 पुरुष और 26 महिला शामिल है.