शिमला: हिमाचल प्रदेश में कल शनिवार को चार संसदीय क्षेत्रों सहित विधानसभा की छह सीटों के लिए मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार शाम तक विभिन्न जिलों में 6589 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं. इसमें संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के तहत बैजनाथ का बड़ा भंगाल प्रदेश का एक मात्र ऐसा मतदान केंद्र है, जहां 65 वोटरों के लिए पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर से भेजी गई.
80% वोटिंग का लक्ष्य
हिमाचल के सभी 7992 मतदान केंद्रों में 1 जून को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश में इस बार 80 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं. मतदान प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रदेश भर में 55 हजार कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
15 KM पैदल चल कर पोलिंग बूथ पहुंची पोलिंग पार्टी
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में मैहला खंड में पोलिंग पार्टी 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य ‘एहलमी’ मतदान केंद्र पहुंची. इसी तरह से जिला शिमला में सबसे अधिक पैदल दूरी वाले ‘पंडार’ (डोडरा क्वार) में 11 किलोमीटर और कुल्लू के ‘शाकटी’ मतदान केंद्र के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. ये पोलिंग बूथ ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में स्थित है. इसके अलावा कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में ‘चक्की’ मतदान केंद्र में भी पोलिंग पार्टी को 13 किलोमीटर पैदल सफर तय करके पहुंचना पड़ा.