पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार सोमवार को शाम चार बजे थम जाएगा. पलामू में पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 1796 मतदान केंद्र हैं. सोमवार को 227 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. 12 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया है.
पलामू के जीएलए कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. पोलिंग पार्टी आज संबंधित क्षेत्र के क्लस्टर में ठहरेगी और मंगलवार की देर शाम मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी. क्लस्टर में स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं और केंद्रीय रिजर्व बल की तैनाती की गई है.
पलामू में 15 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि 227 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. गढ़वा के कई मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से कर्मियों को भेजा जाना है, मंगलवार को हेलीकॉप्टर से कर्मियों को भेजा जाएगा, जिन 15 मतदान केंद्रों पर शाम करीब 4 बजे तक मतदान होना है, वहां की पोलिंग पार्टी उसी दिन वापस लौट आएगी. दूरदराज के इलाकों की पोलिंग पार्टी अगले दिन वापस आएगी. पोलिंग पार्टी को सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में वापस लाया जाएगा.
किन मतदान केंद्रों को किया गया रिलोकेट
पांकी विधानसभा के अंतर्गत बिहरा राजकीय मध्य विद्यालय को सालमदीरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांकी के बघमारी जीरो उत्क्रमित मध्य विद्यालय को सालमदीरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांकी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आबुन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जान्जो, पांकी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केकरगढ़ को मध्य विद्यालय द्वारिका, डाल्टनगंज विधानसभा के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरताको को राजकीय मध्य विद्यालय बिजका, प्राथमिक विद्यालय तुरेर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदगड़ी (च), कुटकू उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदगड़ी (च), उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खटाई टोला सनेया को उच्च उच्च विद्यालय मदगड़ी (च), छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनाग को माड़ादाग में रिलोकेट किया गया है.