रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि, 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा. ऐसे में मतदान कराने को लेकर दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. इन पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को आपसी समन्वय और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने को कहा.
केदारनाथ विधानसभा में सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र है गौंडार:केदारनाथ रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रवाना हो चुकी हैं. जबकि, 166 पोलिंग पार्टियां कल अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि सबसे पैदल दूरी वाला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार है, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 6 किमी है. इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 5 किमी है.