'देहरादून: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा का अब हर कार्यक्रम चुनाव केंद्रित होने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी माह उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. उत्तराखंड में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा भी कर सकते हैं. जेपी नड्डा के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार को चेताया है. करन माहरा ने कहा नड्डा अगर उत्तराखंड आ रहे हैं तो यह उनकी पार्टी का अपना मामला है. कांग्रेस इसका स्वागत भी करती है, मगर जिस तरह से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए परे ग्राउंड की परमिशन नहीं दी गई, तब प्रशासन ने स्मार्ट सिटी का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अब नड्डा के कार्यक्रम के लिए भी ये ही नियम अपनाये जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चेताया अब परेड ग्राउंड में यदि जेपी नड्डा का कोई कार्यक्रम होता है तो कांग्रेस इसका मुखर विरोध करेगी. उन्होंने कहा सरकार कांग्रेस और अन्य दलों के लिए अलग नियम और भाजपा के लिए अलग नियम नहीं बना सकती है. उन्होंने कहा भविष्य में भाजपा का कोई कार्यक्रम अगर परेड ग्राउंड में हुआ तो फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे.