झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में यात्रा की राजनीति, कौन पड़ेगा किस पर भारी! - Yatra Politics

Politics over political parties Yatra. झारखंड में इन दिनों यात्रा की बहार है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर दल जनता के साथ जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. अब इन यात्राओं को लेकर सियायत भी पुरजोर हो रही है.

Politics regarding yatra before assembly election in Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 8:18 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है लिहाजा सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी बिसात पर हर जवाब का माकूल जवाब देने की रणनीति धरातल पर उतरने लगी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. इसी के जवाब में महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार प्रसार को केंद्र में रखकर आधी आबादी को साधने के लिए सोमवार को गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत कर दी है.

गढ़वा के ऐतिहासिक श्रीबंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना कर महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मिथिलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन की उपस्थिति में शुरू हुई. मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान अपने संबोधन से कल्पना सोरेन ने साफ कर दिया कि इस यात्रा के दौरान उनका या इसका एजेंडा क्या रहेगा.

झारखंड में सियासी दलों की यात्रा को लेकर राजनीति (ETV Bharat)

हेमंत सोरेन को साजिश रचकर 05 महीने जेल में रखा गया- कल्पना सोरेन

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा में हुई बड़ी संख्या में महिलाओं से कहा कि जब आपके भाई यानी हेमंत सोरेन ने आपके हक अधिकार की बात की, आपके लिए केंद्र से अपना हक मांगा, बकाया मांगा तो आपके भाई को झूठे मुकदमे में फंसा कर 05 महीने बेवजह जेल में रखा गया. फिर भी आपका भाई झुका नहीं, जेल से ही आपकी चिंता करता रहा, आपके सुख और समृद्धि के लिए योजनाएं बनाता रहा. जब जेल से बाहर निकले तो आप बहनों के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की ताकि आप की समस्याएं दूर हो. आपके पास कुछ पैसे हर महीने सीधे बैंक एकाउंट में आये और उसका उपयोग आप बहनें कर सकें, यह एक भाई की चिंता है.

कल्पना सोरेन ने साफ कर दिया कि झामुमो विधानसभा चुनाव में आधी आबादी को साधने की पूरी रणनीति बना ली है. जिसमें हेमंत सोरेन के प्रति जनता खास कर महिलाओं में सहानुभूति लाना है तो अन्य वर्गों युवाओं, आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के मनःमस्तिष्क में इस बात को लाना है कि जब ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने, स्थानीय और नियोजन नीति बनाने, युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार आगे बढ़ी तो भाजपा ने उसमें बाधाएं खड़ी की. मंईयां सम्मान यात्रा पलामू प्रमंडल के बाद कोल्हान और उसके बाद दक्षिणी छोटानागपुर में होगी. उसके बाद यह उत्तरी छोटानागपुर होते हुए संथाल के जिलों में आयोजित किए जाएंगे.

मंईयां सम्मान यात्रा में मंत्री और झामुमो विधायक (ETV Bharat)

झारखंडी जीतेगा विधानसभा चुनाव- मनोज पांडेय

आज गढ़वा से शुरू हुई मंईयां सम्मान यात्रा को गठबंधन और पार्टी के लिए लाभकारी होने का दावा झामुमो की ओर से किया गया है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा का असर होगा और झारखंडी ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे. उन्होंने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि परिवर्तन यही होगा कि भाजपा अबकी बार 25 सीट से 10 या उससे कम सीट पर आ जाएगी.

राज्य की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है- शिवराज

भारतीय जनता पार्टी राज्य में आक्रामक रूप से परिवर्तन यात्रा चला रही है. केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तक इस यात्रा में शामिल हुए हैं. भाजपा को भरोसा है कि 2019 में जनता से किये वादे पूरा करने में विफल रही हेमंत सोरेन की सरकार को जनता ने सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. कोल्हान में आज परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो पहली कैबिनेट में ही फैसला लेकर नौजवानों को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा (ETV Bharat)

राज्य के वोटर ही करेंगे, सत्ता की लड़ाई में कौन होगा सफल

देश की राजनीति में यात्राएं या फिर यात्राओं की राजनीति होती रही है. अब देखना होगा कि झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा और सत्ता पक्ष की ओर से शुरू की गई. मंईयां सम्मान यात्रा में किस पर जनता ज्यादा भरोसा करती है. विधानसभा चुनाव में ये यात्राएं किसे सफलता दिलाकर सत्ता तक पहुंचाती है और कौन पीछे छूट जाता है.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा शुरूः जिन्हें झारखंड का विकास नहीं सुहाता है उन्हें उखाड़ फेंकना है- कल्पना सोरेन - Maiya Samman Yatra

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दियाः अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur

इसे भी पढ़ें- कंस की मार्ग पर शिबू सोरेन, परिवर्तन यात्रा भगवान श्रीकृष्ण की जयकारा करनेवाली, अब इनके दिन भी गिनती के हैं: मोहन यादव - Mohan Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details