रांची: ओरमांझी में 12 दिन पहले जमीन कारोबारी के दो कर्मचारियों को गोली मारकर घायल करने के मामले को रांची पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना को जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के निर्देश पर उसके गुर्गों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को कांके से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना में शामिल अन्य अपराधी फरार हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है.
गिरफ्तार आरोपी जिशान शेख उर्फ रिक्की कांके सुकुरहुट्टू का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी रिक्की ने खुलासा किया है कि जमीन कारोबारी संजीव जसवाल ने ओरमांझी में पांच एकड़ जमीन ली है और उसकी प्लॉटिंग कर रहा है. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने उस जमीन पर जमीन कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन संजीव ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था.
महिला समेत गैंगस्टर के परिवार के सदस्य थे शामिल
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर को ओरमांझी में बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी के कर्मचारी जावेद अंसारी और आजाद अंसारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने जब जांच की तो पता चला कि गोलीबारी की घटना को कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की जांच और तलाश शुरू कर दी.
एसएसपी ने बताया कि इसी बीच मंगलवार को पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जीशान के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के सदस्यों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. पुलिस इसका सत्यापन भी कर रही है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने में गैंगस्टर की पत्नी, परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जीशान शेख ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के लिए शूटर की व्यवस्था की थी.
अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करेगी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की संपत्ति की जांच की जा रही है. अपराधी जिशान द्वारा अपराध के पैसे से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए आरोपी की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी कांके और ओरमांझी पुलिस को सौंपी गई है. एसएसपी ने कहा कि ऐसे अन्य अपराधियों की संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
रंगदारी के लिए स्प्लिंटर ग्रुप हुए एक्टिव, आगजनी और गोलीबारी कर फैला रहे दशहत!
ओरमांझी गोलीबारी मामलाः सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता आई सामने, एफआईआर दर्ज
रांची के ओरमांझी में सरेशाम फायरिंग, दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली