रांची: राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिये और डेमोग्राफी चेंज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दो दिन पहले कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा बिहारी को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत गरमाई हुई है. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी जहां इस मुद्दे पर पूरी तरह आक्रामक रही. वहीं सत्ताधारी दल में भी ज्यादातर विधायक और मंत्री को बयान देने से यह कहकर बचते दिखे कि यह विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का व्यक्तिगत बयान है.
कांग्रेस विधायक द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठी पर दिये बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV BHARAT) 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहिए क्या वह घुसपैठी है'
कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा रांची सहित राज्यभर में डेमोग्राफी चेंज और बिहार को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी. भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को इस पर अपनी बात स्पष्ट रखनी चाहिए क्योंकि वह भी बिहार से आए हुए हैं. उन्हें बताना चाहिए कि क्या वह घुसपैठी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का भी मूल रोहतास और कैमूर की पहाड़ी रहा है. ऐसे में उन्हें भी बताना चाहिए कि क्या वह झारखंड में घुसपैठी हैं.
भाजपा सचेतक ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की सोच पर उन्हें शर्म आती है. वहीं, राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि शुरू से कांग्रेस समाज और देश को बांटने का काम करते आ रही है. हम राज्य में मूल वीडियो की सुरक्षा और विकास की मांग करते हैं तो कांग्रेस के विधायक बिहार और पंजाबी की बात उठाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा कि यह दुखद बात है कि कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को बांग्लादेश और बिहार में अंतर समझ में नहीं आता है. विदेशी घुसपैठियों की तुलना कभी भी देश के अन्य राज्यों के लोगों से कैसे की जा सकती है?
गर्व से कहता हूं कि मैं बिहारी हूं: मिथिलेश ठाकुर
कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बिहार वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहारी हूं और जन्मजात झारखंडी हूं. उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की का बयान उनका व्यक्तिगत बयान है. मेरा मानना है कि जो झारखंड में रहते हैं वे झारखंड की खाते हैं, झारखंड की गाते हैं वह सब झारखंडी हैं. पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि न तो इंडिया ब्लॉक की ऐसी सोच है और न ही हमारे सहयोगी दलों के नेता ऐसा सोचते हैं. हम इस राज्य में सभी लोगों का सम्मान करना चाहते हैं और आज का विकास चाहते हैं.
शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने भी शिल्पी नेहा तिर्की के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आहत मन से यह बयान दे दिया होगा. बिहार और झारखंडी एक है, लेकिन हम यह भी कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद और विधायक बिहार से आकर झारखंड में सांसद-विधायक बने हुए हैं. वह यहां के लोगों का सम्मान करें.
क्या है पूरा मामला
राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज विषय पर मीडियाकर्मियों द्वारा कांग्रेस की युवा विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा था कि डेमोग्राफी चेंज सभी जगह हुआ है. रांची के कई इलाकों में आदिवासियों-मूलवासियों की संख्या घटी है. इस दौरान घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज पर बोलते समय यह कह दी थी कि बिहार से बिहारी आता है और रामगढ़ का मुखिया बन जाता है. इस बयान के बाद भाजपा काफी मुखर हो गया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अपने ही देश के किसी दूसरे राज्य से आए लोगों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कैसे की जा सकती है? इसके लिए कांग्रेस और बयान देने वाले विधायक को माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: झारखंड विधानसभा में पाकुड़ मारपीट मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित
ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है