पटनाः जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकीजन्म शताब्दीके मौके पर याद किया जा रहा है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल कर्पूरी ठाकुर की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इन सब के बीच केंद्र सरकार ने जननायक को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर भाजपा और जदयू में आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है.
कर्पूरी जयंती पर पार्टियों के बीच सियासतःजयंती समारोह मनाने की तैयारी राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई है. कार्यक्रम स्थल को लेकर भाजपा और जदयू के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल 24 जनवरी को जदयू वेटरनरी ग्राउंड में कर्पूरी ठाकुर जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर चुकी है. हजारों लोग पटना आने वाले हैं और लोगों के ठहरने के लिए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड को जदयू की ओर से 23 जनवरी के लिए रिजर्व कराया गया है.
आर-पार की लड़ाई के मूड में बीजेपीः पूरे मैदान को टेंट और पंडाल से घेर दिया गया है. जदयू के रुख पर भाजपा खेमे में बेचैनी है. समस्या यह है कि 23 जनवरी के लिए जदयू ने मिलर ग्राउंड को बुक कराया है और ठीक दूसरे दिन भाजपा की बुकिंग है. सवाल यह उठता है कि जब तक जदयू के द्वारा लगाया गया टेंट पंडाल खुलेगा, नहीं तब तक भाजपा वहां कार्यक्रम कैसे कर पाएगी. बीजेपी भी आर-पार की लड़ाई के मूड में है.