बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एलान से पहले ही घमासान, तेजस्वी का दावा- पिछली बार से 4 गुना सीट जीतेंगे, BJP-JDU ने कसा तंज - ASSEMBLY ELECTION - ASSEMBLY ELECTION

POLITICS ON ASSEMBLY ELECTION: 2024 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और अब बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है. इतना ही नहीं चुनाव को लेकर अभी से जीत के दावे भी शुरू हो गये हैं. तेजस्वी यादव पिछली बार से 4 गुना सीट जीतने का दावा कर रहे हैं तो बीजेपी-जेडीयू का दावा है कि सरकार तो NDA की ही बनेगी, पढ़िये पूरी खबर

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 4:18 PM IST

विधानसभा चुनाव पर सियासत (ETV BHARAT)

पटनाः2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जीत के दावे शुरू हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवका दावा है कि इस बार आरजेडी को 2020 की तुलना में 4 गुना सीट मिलेगी. तेजस्वी के बयान पर सियासत तेज हो गयी है. जेडीयू का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी तो बीजेपी ने तंज कसा कि जल्दी है तो तेजस्वी अभी से ही कुर्सी पर मुख्यमंत्री लिखवा लें.

'लोकसभा में 4 गुना तो विधानसभा में भी 4 गुनाः' तेजस्वी यादव ने 4 गुना सीट मिलने के दावों के पीछे तर्क भी दिया. तेजस्वी ने कहा कि "2019 के लोकसभा चुनाव में हमें जीरो आया था तो 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें 75 सीटें मिलीं अब 2024 के लोकसभा चुनाव में 4 सीटें आईं है तो विधानसभा चुनाव में भी हमें 4 गुना सीटें मिलेंगी." वैसे आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीट ही हैं.

'सरकार तो महागठबंधन की ही बनेगी':इधर आरजेडी नेता और मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि "ये तो जनता तय करेगी कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी,लेकिन इतना जरूर है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह लोगों का रुझान महागठबंधन के प्रति दिखा है उससे एक बात साफ है कि सरकार तो महागठबंधन की ही बनेगी."

'कुर्सी पर सीएम लिखवा लें तेजस्वी': वहीं तेजस्वी के दावे पर बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने तंज कसा है. नितिन नवीन ने कहा कि "इतनी जल्दी है तो घर की कुर्सी पर सीएम लिखकर अभी से ही बैठ जाएं, क्योंकि जनता तो उन्हें कुर्सी देने वाली है नहीं .जनता ने उन्हें जब भी मौका दिया है तो उन्होंने चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया, नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया."

'नीतीश के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार': वहीं जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री जमा खान का कहना है कि "सरकार किसकी बनेगी यह तो जनता तय करेगी, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि हमारे नेता नीतीश कुमार जिस तरह से काम कर रहे हैं वो बिहार की जनता देख रही है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी जीत होगी और उनके ही नेतृत्व में सरकार चलती रहेगी."

2025 में होने हैं विधानसभा चुनावः अगर अपने समय पर चुनाव होते हैं तो बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का समय बचा हुआ है, हालांकि कयास ये भी लगाया जा रहा है कि समय से पहले भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.इसलिए बिहार के सियासी दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव में 9 सीट जीत कर महागठबंधन उत्साह में है और जीते के दावे भी करने लगा है.

ये भी पढ़ेंःविधानसभा के लिए बनायी लोकसभा में रणनीति, अगर लालू की चाल हुई कामयाब तो तेजस्वी की 2025 में होगी ताजपोशी! - LALU PRASAD BIRTHDAY

चुनावी आहट के साथ ही बिहार में नौकरी की बहार, कैसे तेजस्वी ने बनाया NDA सरकार पर प्रेशर जानें - Vacancy for government job

'इस बार के लोकसभा रिजल्ट से साफ है कि 2025 विधानसभा का चुनाव हम जीतेंगे, तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री' - SUDHAKAR SINGH

ABOUT THE AUTHOR

...view details