पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज 43 एजेंडा पर मुहर लगी है. इसमें पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवक, पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशन आने वाले को 1-7-2024 के प्रभाव से 443% के स्थान पर है 455 % महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति दी गयी है.
षष्टम केंद्रीय वेतनमान धारकों को मिलेगा लाभ : इसके साथ ही षष्टम केंद्रीय वेतनमान में वेतन-पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. इन्हें 1-7-2024 के प्रभाव से 239 प्रतिशत के स्थान पर 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति भी दी गयी है.
2500 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण : वहीं अन्य महत्वपूर्ण फैसलों में समेकित बाल विकास योजना अंतर्गत नाबार्ड से लोन लेकर और 2500 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा. 300 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर खर्च होंगे. जिसमें 255 करोड़ रुपए नाबार्ड से ऋण लिया जाएगा.
विशेष शिक्षक नियमावली में संशोधन : कैबिनेट विभाग व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार ने पहले कहा था अपने स्थान से विशिष्ट शिक्षक का स्थानांतरण होगा. स्थानांतरण के बाद ही उन्हें विशेष शिक्षक का वेतन मिलेगा. लेकिन अब विशेष शिक्षक नियमावली में संशोधन किया गया है. जहां भी शिक्षक हैं वही योगदान देंगे और वहीं उन्हें विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा.
''कार्रवाई को लेकर पहले कोई प्रावधान नहीं था. तो जो बीपीएससी से पास शिक्षक हैं उसी की तरह प्रावधान नियमावली में किया गया है. इसके अलावा बार-बार शिकायत भी मिलती है कुछ शिक्षक स्कूल का माहौल बिगाड़ते हैं. उन्हें कोई पनिशमेंट ना देकर हम लोगों ने फैसला लिया है कि जिलाधिकारी उनकी जांच करेंगे. यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तब उनका वहां से तबादला कर दिया जाएगा.''- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
स्कूलों पर सख्ती से रखी जा रही नजर : वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार स्कूलों के निरीक्षण को लेकर एस सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ स्कूलों में बेंच-डेस्क नहीं है, वह मेरे लिए भी आश्चर्य की बात है. इस मामले में डीईओ को सख्त निर्देश दिया गया है. सभी स्कूलों की जानकारी ली जा रही है कि वहां कितने क्लासरूम है, कितने शिक्षक हैं, बेंच डेस्क की क्या स्थिति है. इस पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. डीईओ से पूछा भी गया है कि जब राशि दे दी गई है तो फिर बेंच-डेस्क क्यों नहीं है.
जनवरी तक सक्षमता परीक्षा : सक्षमता परीक्षा तीन से बढ़ाकर 5 बार करने की स्वीकृति भी नियमावली में दी गई है. 253534 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं जो विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं. अब अपने स्थान पर ही योगदान देंगे. वहीं पर उन्हें अभी विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा. 85609 शिक्षक अभी भी सक्षमता परीक्षा पास नहीं हुये हैं. एस सिद्धार्थ ने कहा कि जनवरी तक उनकी भी परीक्षा हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
43 एजेंडों पर लगी मुहर, सक्षमता परीक्षा 3 के बदले 5 बार ली जाएगी, नीतीश कैबिनेट का फैसला
बिहार में जमीन सर्वे की अवधि बढ़ी, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 33 एजेंडों पर लगी मुहर