बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध नियंत्रण के लिए बने नए कानून पर विपक्ष को पावर मिसयूज की आशंका, सत्ता पक्ष ने कहा- 'ध्वस्त होंगे माफिया' - बिहार अपराध नियंत्रण कानून 2024

Bihar Crime Control Act 2024 बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 पास हो गया. अब यह कानून का रूप ले चुका है. सत्ता पक्ष का कहना है कि नए एक्ट से बालू माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया पर लगाम लग सकेगी. वहीं विपक्ष का कहना है कि इस कानून से अधिकारियों की शक्ति में काफी इजाफा हो जाएगा. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 8:40 PM IST

बिहार अपराध नियंत्रण कानून 2024 पर राजनीति तेज.

पटना: बिहार विधानसभा में आज 29 फरवरी को अपराध नियंत्रण कानून 2024 के साथ 10 विधेयक पास हो गये हैं. बिहार में 43 साल बाद अपराध नियंत्रण को लेकर नया कानून बनाया गया है. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा नया कानून प्रभावी है, इससे अपराध पर नियंत्रण होगा. हर तरह के माफिया ध्वस्त होंगे. वहीं विपक्षी सदस्यों ने नए कानून को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं. डीएम और आयुक्त को दिए जाने वाले पावर के मिसयूज होने की चिंता भी जताई.

माफिया पर लगेगी लगामः बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक रामसूरत राय का कहना है कि नया कानून काफी प्रभावी है. इससे सभी तरह के माफिया पर लगाम लगेगी. विपक्ष कानून का विरोध कर रहे हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग तो कुछ भी कहेंगे. लेकिन इस नये कानून से हर तरह के माफिया ध्वस्त होंगे. वहीं जदयू के पूर्व मंत्री जमा खान का कहना है कि नया कानून अपराध नियंत्रण में काफी प्रभावी रहेगा.

etv gfx

"45 साल बाद सरकार ने कानून लाया है. ठीक है कानून में बदलाव होना चाहिए. लेकिन, सरकार की मंशा सही नहीं है. डीएम और आयुक्त को अधिक पावर दिया गया है, जिसके मिसयूज होने का खतरा है."- संतोष मिश्रा, कांग्रेस विधायक


2022 में आया था पुलिस कानूनः नीतीश सरकार ने इससे पहले 2022 में पुलिस कानून लाया था. जिस पर काफी बवाल मचा था. लेकिन इस बार अपराध नियंत्रण को लेकर जो नया कानून लाया गया है उस पर विपक्ष के तरफ से कोई खास विरोध नहीं हुआ. कानून को लेकर विपक्ष की तरफ से सरकार की मंशा पर जरूर सवाल उठाया गया. दूसरी तरफ सरकार के तेवर साफ दिख रहे थे. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. कहा कि इससे शराब, जमीन, बालू के साथ साइबर माफिया पर नियंत्रण होगा. महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें- 'बिहार में सुशासन स्थापित करेगा नया कानून', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा

इसे भी पढ़ें- 'नया कानून आपातकाल जैसा', बोले भाई वीरेंद्र- 'अपराध नियंत्रण विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरेगी RJD'

ABOUT THE AUTHOR

...view details