पटना: बिहार विधानसभा में आज 29 फरवरी को अपराध नियंत्रण कानून 2024 के साथ 10 विधेयक पास हो गये हैं. बिहार में 43 साल बाद अपराध नियंत्रण को लेकर नया कानून बनाया गया है. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा नया कानून प्रभावी है, इससे अपराध पर नियंत्रण होगा. हर तरह के माफिया ध्वस्त होंगे. वहीं विपक्षी सदस्यों ने नए कानून को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं. डीएम और आयुक्त को दिए जाने वाले पावर के मिसयूज होने की चिंता भी जताई.
माफिया पर लगेगी लगामः बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक रामसूरत राय का कहना है कि नया कानून काफी प्रभावी है. इससे सभी तरह के माफिया पर लगाम लगेगी. विपक्ष कानून का विरोध कर रहे हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग तो कुछ भी कहेंगे. लेकिन इस नये कानून से हर तरह के माफिया ध्वस्त होंगे. वहीं जदयू के पूर्व मंत्री जमा खान का कहना है कि नया कानून अपराध नियंत्रण में काफी प्रभावी रहेगा.
"45 साल बाद सरकार ने कानून लाया है. ठीक है कानून में बदलाव होना चाहिए. लेकिन, सरकार की मंशा सही नहीं है. डीएम और आयुक्त को अधिक पावर दिया गया है, जिसके मिसयूज होने का खतरा है."- संतोष मिश्रा, कांग्रेस विधायक