बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव को लेकर RJD में बैठकों का दौर, NDA बोला- 'तेजस्वी को अति पिछड़ों की चिंता नहीं, जनता कर देगी रिजेक्ट' - Bihar Politics - BIHAR POLITICS

RJD Meeting: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता ने तैयारियां शुरू कर दी है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समेत तमाम प्रकोष्ठ की बारी-बारी से बैठक बुलाई जा रही है. जहां तेजस्वी यादव की अगुवाई में रणनीतियों पर मंथन चल रहा है. वहीं, एनडीए ने इसको लेकर आरजेडी पर निशाना साधा है.

Tejashwi Yadav
बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में बैठकों का दौर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 7:18 AM IST

आरजेडी की बैठक पर बिहार की राजनीति गरमायी (ETV Bharat)

पटना:आरजेडीने आगामी विधानसभा में पार्टी की तैयारी को लेकर अपने सभी 17 प्रकोष्ठों को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक बारी-बारी से बुलाना शुरू किया है. इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं से उनका फीडबैक लिया जा रहा है. बैठक के माध्यम से पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नेताओं के फीडबैक के आधार पर संगठन को और किस तरीके से मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है.

तेजस्वी की बिहार यात्रा पर भी चर्चा: विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव रक्षाबंधन के बाद पूरे बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भी समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की थी कि वह बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

आरजेडी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक:रक्षाबंधन अब नजदीक है, इसके बाद तेजस्वी यादव बिहार के सभी जिलों के दौरे पर निकल जाएंगे. इसीलिए यात्रा पर निकलने से पहले वह पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक कर इस धन्यवाद यात्रा को भी सफल बनाने के लिए रणनीति बना रहे हैं. 4 अगस्त से जो आरजेडी में बैठक का दौर शुरू हुआ है, वो अभी भी लगातार चलेगा. चिकित्सा प्रकोष्ठ, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हो चुकी है. बांकी बचे 12 प्रकोष्ठ की बैठक अभी और होनी है.

आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

क्या है बैठक का मुख्य मकसद?: आरजेडी में हो रही लगातार बैठक पर पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल सभी प्रकोष्ठों की बारी-बारी से बैठक हो रही है. इस बैठक के माध्यम से सभी जिलों की बारी-बारी से जानकारी ली जा रही है. तेजस्वी प्रसाद यादव की यात्रा को लेकर सभी प्रकोष्ठों के नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. इसके अलावा इन बैठक में जो पार्टी के नेताओं द्वारा फीडबैक मिला है, उसी के आधार पर आमजन के मुद्दों को जोड़कर आगे की रणनीति की तैयारी की जा रही है.

"जनता के हितों के लिए जनता के सवाल के लिए राजद हमेशा तत्पर रहा है. नेता प्रतिपक्ष जब जनता के बीच में जाएंगे तो लोगों की समस्या क्या है, वह सरकार को बताने का काम किया जाएगा. 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो मेनिफेस्टो बनेगा, उसमें उन मुद्दों को शामिल किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

'तेजस्वी को अति पिछड़ों की चिंता नहीं':आरजेडी की चुनावी तैयारी पर एनडीए ने निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि हर पार्टी अपनी गतिविधियां करती है. उसमें राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के रूप में अपनी गतिविधियां चल रही है लेकिन मुझे इस बात का राष्ट्रीय जनता दल से शिकायत है कि एमवाई समीकरण की बैठक में वह जाते हैं. माइनॉरिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होते हैं. उससे दो दिन पहले अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक थी लेकिन उसमें वह शामिल नहीं हुए.

"तेजस्वी यादव को अल्पसंख्यक मतदाताओं की चिंता सता रही है लेकिन अति पिछड़ा समाज की जरा भी चिंता नहीं है. उस समाज की 36 फीसदी आबादी है, इसके बावजूद उसे ठगा जा रहा है. बीमा भारती जी को पूर्णिया लोकसभा चुनाव से उम्मीदवार बनाया और उनकी राजनीतिक हत्या कराई. तेजस्वी जी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, इससे क्या संदेश जा रहा है? उनको बिहार की जनता रिजेक्ट करेगी और फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी."- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

'अल्पसंख्यक को ठग रहे हैं तेजस्वी':वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह का कहना है कि जब बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा रहा था, तब तेजस्वी यादव सदन से गायब थे. आम लोगों के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी भ्रम में डालने के लिए इस प्रकार की बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता की चिंता नहीं है, आरजेडी की यह केवल आई वॉश करने वाली बैठक है. बैठक के बहाने अल्पसंख्यक को ठगने की कोशिश है.

"तेजस्वी यादव कोई भी बैठक कर लें या कोई यात्रा निकालें लेकिन कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. आरजेडी को अति पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है. गरीब और असहाय लोगों से इन लोगों को कोई मतलब नहीं है. अल्पसंख्यकों को केवल बरगलाने के लिए और झांसे में रखने के लिए यह बैठक करते हैं. तेजस्वी जी आप नौवीं पास हैं, आप डिप्टी सीएम बन सकते हैं, नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं और अल्पसंख्यकों की संख्या आपके कास्ट से ज्यादा है, आप उसे कास्ट के लोगों को क्यों नहीं नेता प्रतिपक्ष बनाते हैं?"- राकेश सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें:

दूर हुई हेना शहाब की नाराजगी, जल्द होगी RJD में वापसी! पटना में लालू और तेजस्वी से की मुलाकात - Hena Shahab

'राजद ने MY समीकरण से सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगा और समाज को बांटा है'- पटना में बोले, मंत्री जमा खान - Minister Jama Khan

'पहले जीतने तो दीजिए', प्रशांत किशोर ने कहा- हमारा मुकाबला NDA से है, RJD तो सीन में नहीं - Prashant Kishor

ABOUT THE AUTHOR

...view details