मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले नगर पालिका परिषद की सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने 62 की लागत से खरीदे गए जनरेटर को सफेद हाथी बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने खरीदी में भ्रष्टाचार किए जाने का भी आरोप लगाया है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जो भी खरीदी हुई वो नियमों के दायरे में हुई है. अगर किसी को शक है तो वो सूचना के अधिकार के तहत इसकी जानकारी हासिल कर सकता है.
जनरेटर खरीदी पर सियासत:नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मनेंद्रगढ़ की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए इंटकबेल में उपयोग हेतु 62 लाख रुपये का यह जनरेटर खरीदा गया हैरानी की बात यह है कि जनरेटर अभी तक चालू ही नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इंटकबेल के लोड को यह जनरेटर उठाने में सक्षम नहीं है. यह जनरेटर अब सफेद हाथी बन चुका है और नगर पालिका पर भारी आर्थिक बोझ डाल रहा है.