छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव से पहले मनेंद्रगढ़ में जनरेटर खरीदी पर गर्मायी राजनीति

नगर पालिका परिषद ने बीते दिनों 62 लाख की लागत से जेनरेटर की खरीदी की. अब जनरेटर को नेता प्रतिपक्ष ने सफेद हाथी बताया है.

Manendragarh Municipal Council
जनरेटर खरीदी पर गर्मायी राजनीति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 6:29 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले नगर पालिका परिषद की सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने 62 की लागत से खरीदे गए जनरेटर को सफेद हाथी बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने खरीदी में भ्रष्टाचार किए जाने का भी आरोप लगाया है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जो भी खरीदी हुई वो नियमों के दायरे में हुई है. अगर किसी को शक है तो वो सूचना के अधिकार के तहत इसकी जानकारी हासिल कर सकता है.

जनरेटर खरीदी पर सियासत:नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मनेंद्रगढ़ की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए इंटकबेल में उपयोग हेतु 62 लाख रुपये का यह जनरेटर खरीदा गया हैरानी की बात यह है कि जनरेटर अभी तक चालू ही नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इंटकबेल के लोड को यह जनरेटर उठाने में सक्षम नहीं है. यह जनरेटर अब सफेद हाथी बन चुका है और नगर पालिका पर भारी आर्थिक बोझ डाल रहा है.

जनरेटर खरीदी पर गर्मायी राजनीति (ETV Bharat)

यह जनरेटर असल में 27 लाख का था, लेकिन इसे 62 लाख रुपये में खरीदा गया. इसमें कमीशनबाजी का खेल चला है. :सरजू यादव, नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद

जो भी खरीदी की गई है वो नियमों के तहत की गई है. किसी को जांच करानी से तो जांच करा ले. :प्रभा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष

नगर पालिका का जल्द होगा चुनाव:छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगर निकाय और नगर पालिका के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले एक बार फिर इस तरह की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है. आने वाले वक्त में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति और तेज होने की संभावना है.

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल, साफ सफाई का काम प्रभावित - MCB placement staff strike
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विवाद का साया, अब बापू से बड़े हो गए नियम और कायदे - mahatma Gandhi statue
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों रुपए का स्विमिंग पूल, अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने साधी चुप्पी, जांच की मांग तेज - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
Last Updated : Nov 2, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details