जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर नैला नगर पालिका में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर नैला नगर पालिका पहुंचे.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को करीब साढ़े तीन घंटा देरी से जांजगीर पहुंचे. शाम 6 बजे के बजाए भूपेश बघेल साढ़े नौ बजे रोड शो में पहुंचे. हालांकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया. इसके बाद नेताजी चौके से रोड शो निकालकर नैला में विधायक ब्यास कश्यप के निवास पहुंचे, जहां गाजा बाजा और आतिशबाजी के साथ सभी प्रत्याशियों के समर्थक झंडा लेकर शामिल हुए.
भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है.
प्रदेश में बीजेपी की सरकार का साल भर बीत जाने के बाद भी चुनाव के दौरान किए गए मोदी की ग्यारंटी के वादे पूरे नहीं हुए हैं, इसलिए इस बार अटल विश्वास पत्र जारी किया है-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
भाजपा पर धमकाने का आरोप: भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमका कर राजनीति कराने का आरोप लगाया. कांग्रेस पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को भूपेश बघेल ने बीजेपी का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा जो भी इनके खिलाफ प्रश्न पूछेगा, उसे जेल भेजेंगे या मौत के घाट उतार दिए जाएंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट: भूपेश बघेल ने रोड शो कर जांजगीर की जनता से कांग्रेस के अध्यक्ष और 25 वार्ड के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की मांग की. उन्होंने कांग्रेस की नगर सरकार बनने पर नगर के विकास का भरोसा दिलाया.