छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्रकार की हत्या पर गरमाई राजनीति, भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला हमला - JOURNALIST MURDER CASE

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला है.

journalist murder case
पत्रकार की हत्या पर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 11:02 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 11:11 AM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से देशभर के पत्रकार नाराज हैं. प्रेस से जुड़े एसोसिएसन और संगठन पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बस्तर से लेकर राजधानी रायपुर तक पत्रकार की हत्या के विरोध में मार्च निकाला जा रहा है. वहीं, अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पत्रकार हत्या मामले में बोले भूपेश बघेल :बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर मीडिया के सवाल पर बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया. लेकिन प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है. सुकमा जिले में रेत माफिया का कवरेज करने गए पत्रकार आज जेल में हैं. मुकेश चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर किया है, उसे अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी. अब भाजपा वाले इसमें राजनीतिक की रोटी सेंकना चालू कर दिए हैं.

भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला हमला (ETV Bharat Chhattisgar)

अरुण साव जी के विभाग में अगर कोई सवाल करे तो ईडी वाले उसके घर में छापा डालते हैं. जिस तरीके से विधानसभा में कवासी लखमा के सवाल पर ईडी ने उसके घर और परिवार वालों के घरों में छापा मारा, वहां मिला कुछ नहीं. लेकिन उनका राजनीति समाप्त करना है, उसे बदनाम करना है. दूसरी ओर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अपनी जान गंवानी पड़ी. जो सवाल करे और सरकार की कमियों को उजागर करे तो ये स्पष्ट संदेश है कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

सड़क निर्माण के भुगतान पर उठाए सवाल : वहीं, इस तरह के अपराधियों को राजनीतिक पार्टियों में बड़ा पद देने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुकेश चंद्राकर ने जो स्टोरी की है, उसे पार्टी का कार्यकर्ता या पदाधिकारी कहकर नहीं किया है, बल्कि ठेकेदार से किया है. लिखा क्या है, 90 प्रतिशत भुगतान हो गया, सड़क बनी नहीं. इसका भुगतान तो सरकार कर रही है.

ठेकेदार और पत्रकार मुकेश रिश्तेदार है. इसे गलत दृष्टिकोण से न देखें. स्टोरी क्या है, सड़क बनी नहीं और 90 फीसदी भुगतान हो गया. भुगतान कौन कर रहा है अधिकारी कर रहे हैं सरकार में बैठकर. उस ठेकेदार को इतना संरक्षण कैसे मिल गया कि वह हत्या कर दिया पत्रकार का. इतनी हिम्मत : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

साय सरकार पर भूपेश के गंभीर आरोप : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से गिरौदपुरी में जैतखाम को काटा गया. सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग की, ताकि सही अपराधी पकड़ा जाए. सरकार ने सीबीआई जांच तो किया नहीं, आरोपी आज तक पकड़ा नहीं गया. लेकिन सतनामी समाज के सैकड़ों युवाओं को जेल में डाल दिया और बेल होने नहीं दे रही है.

जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा, उसे कुचल दिया जाएगा, यह संदेश दिया जा रहा हैं : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

एसआईटी करेगी हत्याकांड की जांच : पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि मर्डर केस को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन का किया गया है. जांच भी शुरु हो चुकी है. स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. गृहमंत्री ने आगे कहा कि आरोपी कांग्रेस का कैसे पदाधिकारी बन गया, इस पर कांग्रेस को बयान देना चाहिए. कांग्रेस इन आरोपों को दरकिनार नहीं कर सकती है.

बीजापुर में हुई थी पत्रकार की हत्या : बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को अपने घर से निकले और फिर लापता हो गए थे. मुकेश का शव 3 जनवरी को ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था. शव जहां से मिला, वह सेप्टिक टैंक हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर के परिसर में बना था. हत्या के बाद शव को टैंक में डालकर सीमेंटेड कर दिया गया था. पुलिस ने 3 को सर्चिंग के दौरान ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया था.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बेमेतरा जिला के दौरे पर थे. गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में भूपेश बघेल शामिल हुए. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकार की हत्या को लेकर यह बयान दिया है. बाबा गुरुघासी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी ने मानव मानव एक समान का संदेश देकर समाज को एक धागे में पिरोने का काम किया है, जिससे समाज में ऊंच नीच की भावनाएं दूर हुई हैं. इस दौरान भूपेश बघेल के साथ पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा और जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड मौजूद रहे.

अबूझमाड़ में फिर नक्सल मुठभेड़, 4 नक्सली मारे गए, 1 जवान शहीद
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी साजिश, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश:गृहमंत्री
छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, हिरासत में 3 आरोपी, भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाया बड़ा आरोप
Last Updated : Jan 5, 2025, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details