मऊ : अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है. घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को वह मोहम्मदाबाद में एक चुनावी चौपाल को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने वोट खरीदने वालों का पैसा लूटने की बात कही.
सभा को संबोधित करने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि लड़ाई कहीं है ही नहीं. सपा और कांग्रेस दो नंबर पर आने के लिए लड़ रही हैं. पैसा लूटने के बयान पर कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान में व्यवस्था की है कि पैसे से वोट नहीं खरीदा जाएगा. अगर कोई पैसा बांटने आए या वोट बेचने या खरीदने आता है तो 10 लोग इकट्ठा होकर उसको घेर लेना. सलाई की कांटी से उसके टायर की हवा निकाल देना. एक तरफ टायर की हवा निकलेगी दूसरी तरफ उसका पैसा निकाल लेना. अगर 5 लाख निकले या 10 लाख निकले तो दरोगा जी को एक लाख बताना, बाकी 9 लाख खुद रख लेना और छानना-घोटना. लेकिन वोट छड़ी को ही देना. पैसा बांटने वाला वहां से भाग जाएगा.