जश्न ए आजादी के बीच छत्तीसगढ़ में बयानों की बमबारी, बृजमोहन अग्रवाल पर बरसे दीपक बैज - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024
छत्तीसगढ़ में एक तरफ लोग जश्न ए आजादी में डूबे हुए हैं तो दूसरी तरफ सियासतदान बयानों के तीर चला रहे हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में फूट और बटवारे वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
रायपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस के बंटे होने वाले बयान पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "बृजमोहन अग्रवाल को साय कैबिनेट मंत्री पद से ऐसे हटाया गया जैसे दूध में गिरी मक्खी को हटाते हैं."
"बृजमोहन अग्रवाल पहले अपना घर देखें": रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर टुकड़ों में बटे होने का आरोप लगाया था. इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया ने तीखा हमला बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल पर किया है. दीपक बैज ने कहा है कि" भाजपा को पहले अपना घर देखना चाहिए. बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ क्या हश्र किया है , वह खुद जानते हैं. कैबिनेट मंत्री पद से ऐसे हटाया गया, जैसे दूध में गिरी मक्खी को हटाते हैं. बृजमोहन अग्रवाल बस अब अपना पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं"
टीएस सिंहदेव के बयान पर दीपक बैज ने झाड़ा पल्ला: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने टीएस सिंहदेव के हालिया इंटरव्यू पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जिसमें उन्होंने ओडिशा कांग्रेस में बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी ऐसा बदलाव होने के संकेत दिए थे. दीपक बैज ने कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है पार्टी की तरफ से ऐसा नहीं है.
"आज मैं हाई कमान के आशीर्वाद से हूं. निश्चित रूप से मैं अपने जिम्मेदारियां को निभा रहा हूं. इसके साथ ही मोइली कमेटी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा कर कमेटी ने हाई कमान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
प्रदेश में लगातार ट्रेनें हो रही रद्द: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है. दीपक बैज ने कहा है कि इस समस्या पर न तो राज्य सरकार गंभीर है और न ही केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया है. मोदी सरकार 2.0 और मोदी सरकार 3.0 में लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है. इससे त्यौहार के समय लोग ज्यादा परेशान होते हैं.
"लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है. लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. डबल इंजन की सरकार को जनता की सुविधा के लिए पहल करनी चाहिए, लेकिन यहां के भाजपा के नेता मुंह पर पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी महाभारत जारी है. दीपक बैज कांग्रेस की तरफ से मुखर होकर लगातार हमले कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से दिगग्ज नेताओं ने कांग्रेस पर हमले जारी रखे हैं.