झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ पर मंत्री के बयान पर सियासी बयानबाजी, भाजपा ने साधा निशाना तो झामुमो ने दिया ये जवाब - MAHA KUMBH 2025

झारखंड के मंत्री द्वारा महाकुंभ जाने के बयान पर सियासी बयानबाजी तेज है. इस पर भाजपा ने मंत्री और सत्ताधारी दलों पर निशाना साधा है.

Political rhetoric over Jharkhand minister statement of going to Maha Kumbh 2025
मंत्री इरफान अंसारी, भाजपा और झामुमो नेता की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 8:12 PM IST

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा कुंभ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर दिए बयान से प्रदेश की राजनीति गरम है. इसको लेकर भाजपा ने मंत्री के साथ साथ सत्तापक्ष पर प्रहार किया है.

कांग्रेस विधायक और राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी के बयान को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंत्री के बयान को बेवजह का बयान करार दिया है. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि इरफान अंसारी कमजोर मानसिकता का परिचय न दें. इस तरह की भाषा के प्रयोग से इरफान अंसारी परहेज करें. महाकुंभ सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ का नहीं है. इस देश में रहने वाले सभी लोगों का है और सबके लिए उन्होंने व्यवस्था की है.

भाजपा और झामुमो नेता के बयान (ETV Bharat)

योगी आदित्यनाथ के विराट स्वरूप की जानकारी इरफान अंसारी को नहीं

झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को महाकुंभ में डुबकी लगाने की सलाह दी है. साथ ही ये भी कहा कि पिछले दिनों में जितने पाप स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं, उसके बाद जरूर विभागीय मंत्री को महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहिए. मंत्री को कुंभ में डुबकी लगाकर पाप धो लेने चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ के विराट स्वरूप की जानकारी मंत्री इरफान अंसारी को नहीं है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए जो काम किया उसकी जानकारी इरफान अंसारी लें.

इस तरह की बातें अभी अप्रासंगिक

हेमंत सोरेन कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए बयान को झामुमो नेता ने अप्रासंगिक करार दिया है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि कुंभ जाने और कुंभ स्नान पर कोई रोक नहीं है, कोई भी जाकर कुंभ स्नान सकता है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी बयान देने से परहेज करते दिखे, उनकी ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के मंत्री ने दी यूपी के सीएम योगी को चुनौती, कहा- कुंभ नहाने जाऊंगा, दम है तो रोक के दिखाएं

इसे भी पढ़ें- कुंभ को पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने बताया देश और दुनिया के लिए शुभ मुहूर्त, कहा- 144 वर्ष बाद ऐसा संयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details