रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा कुंभ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर दिए बयान से प्रदेश की राजनीति गरम है. इसको लेकर भाजपा ने मंत्री के साथ साथ सत्तापक्ष पर प्रहार किया है.
कांग्रेस विधायक और राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी के बयान को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंत्री के बयान को बेवजह का बयान करार दिया है. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि इरफान अंसारी कमजोर मानसिकता का परिचय न दें. इस तरह की भाषा के प्रयोग से इरफान अंसारी परहेज करें. महाकुंभ सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ का नहीं है. इस देश में रहने वाले सभी लोगों का है और सबके लिए उन्होंने व्यवस्था की है.
योगी आदित्यनाथ के विराट स्वरूप की जानकारी इरफान अंसारी को नहीं
झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को महाकुंभ में डुबकी लगाने की सलाह दी है. साथ ही ये भी कहा कि पिछले दिनों में जितने पाप स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं, उसके बाद जरूर विभागीय मंत्री को महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहिए. मंत्री को कुंभ में डुबकी लगाकर पाप धो लेने चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ के विराट स्वरूप की जानकारी मंत्री इरफान अंसारी को नहीं है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए जो काम किया उसकी जानकारी इरफान अंसारी लें.