राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेतड़ी बीसीएमओ कार्यालय में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक, 192 टीमें 21000 बच्चों को पिलाएंगी दवा - POLIO VACCINATION IN KHETRI

खेतड़ी बीसीएमओ कार्यालय में पोलिया अभियान को लेकर बैठक में निर्देश दिया गया कि 21000 बच्चों को दवा पिलाई जानी है.

Polio Vaccination campaign
पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक (ETV Bharat Khetri)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 4:06 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं:खेतड़ी कस्बे के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 192 टीमों की सहायता से घर-घर जाकर 21000 बच्चों को दवा पिलाने के निर्देश दिए गए.

बीसीएमओ डॉ हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेतड़ी ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को पोलियों अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया तथा किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. आगामी 8 से 10 दिसंबर तक पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 192 टीमें लगाई गई हैं. टीमें सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर-घर जाकर 21 हजार बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी.

पढ़ें:झुंझुनू में पल्स पोलियो अभियान, जिला कलेक्टर ने कच्ची बस्ती से किया आगाज

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान खेतड़ी ब्लॉक की एक उप जिला अस्पताल, चार सीएचसी, 16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 37 प्रकार की जांच कर आवश्यक दवाईयां मुहैया करवाई जाएंगी. इस दौरान उप जिला अस्पताल पर रैफरल शिविर तथा ब्लाक, जिला स्तर पर शिविर का आयोजन कर आमजन को आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ दिलाया जाएगा.

पढ़ें:3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, बूंदी के 741 बूथों पर 187611 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

इस दौरान गांव व गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी में एंटी लारवा गतिविधियां करवाने, डेंगू संभावित क्षेत्र में फागिंग करवाने व आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई हैं. ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण डेंगू के मच्छर के लारवा अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में जलदाय विभाग व ग्रामीणों को भी जागरुक होकर पेयजल की टंकियों की नियमित सफाई करवानी चाहिए.

पढ़ें:जयपुर में केद्रीय स्वास्थ्य सचिव बोले-स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र की योजनाओं में राजस्थान 100% हासिल करे लक्ष्य

इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां होना कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि डेंगू का प्रकोप फैलने से बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होकर अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा बीसीएमओ ने डेंगू के केस पाए जाने पर उसकी सही तरीके से रिपोर्टिंग कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details