उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटों ने नहीं की मां की देखभाल ; बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, जांबाज सिपाही ने बचाई जान, VIDEO - Jhansi News

यूपी के झांसी जिले में एक सिपाही की बहादुरी के चलते बुजुर्ग महिला की जान (Jhansi News) बच गई. पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सिपाही ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान
सिपाही ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 1:04 PM IST

बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

झांसी :जिले में पीआरवी 112 में तैनात सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर आत्महत्या करने जा रही बुजुर्ग महिला की जान बचाई. महिला को कुएं से निकालने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.

झांसी पुलिस के सिपाहियों की बहादुरी के ऐसे तो कई किस्से हैं, जो समाचारों की अहम सुर्खियां बनते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झांसी के मऊरानीपुर में गुरुवार की दोपहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला देवकी (70) ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन, सफलता न मिलने पर लोगों ने 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जान की परवाह किए बिना सिपाही मोहन स्वरूप शर्मा ने महिला की जान बचाई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

स्थानीय निवासी सुरेश जगरिया का कहना है कि महिला के बेटे उसकी देखभाल नहीं करते और न ही उसको खाना देते हैं. जिस पर आए दिन विवाद देखने को मिलता है. घटना होने के बाद भी कोई बेटा देखने नहीं पहुंचा और यही कारण है कि इतनी वृद्ध महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वहीं, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने भी सिपाही से बात की और उसके जज्बे और बहादुरी के लिए बधाई दी है.

यह भी पढ़ें ; पति ने IPL सट्टेबाजी में गंवाए 83 लाख, लेनदारों से परेशान महिला ने की आत्महत्या - Cricket Betting in India

यह भी पढ़ें ; दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव

Last Updated : Jun 21, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details