झांसी :जिले में पीआरवी 112 में तैनात सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर आत्महत्या करने जा रही बुजुर्ग महिला की जान बचाई. महिला को कुएं से निकालने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
झांसी पुलिस के सिपाहियों की बहादुरी के ऐसे तो कई किस्से हैं, जो समाचारों की अहम सुर्खियां बनते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झांसी के मऊरानीपुर में गुरुवार की दोपहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला देवकी (70) ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन, सफलता न मिलने पर लोगों ने 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जान की परवाह किए बिना सिपाही मोहन स्वरूप शर्मा ने महिला की जान बचाई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.