उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई मासूमों की जान, 'तीसरी आंख' ने किया अलर्ट - Saved Children in Uttarkashi

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 7:59 PM IST

Saved Children in Uttarkashi उत्तरकाशी में सीसीटीवी कंट्रोल रूम के जरिए पुलिसकर्मियों ने बच्चों की जान बचाई है. ये बच्चे अंजाने में नदी में जाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौक पर पहुंकर मासूमों की जान बचाई.

Saved Children in Uttarkashi
पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई मासूमों की जान (PHOTO- UTTARKASHI POLICE)

पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई मासूमों की जान (VIDEO- UTTARKASHI POLICE)

उत्तरकाशी:पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी ने केदारघाट पर तीन बच्चों को नदी से बहने से बचा लिया गया. यह बच्चे भागीरथी नदी के तेज बहाव के बीच नहाने का प्रयास कर रहे थे. कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चों को नदी से बाहर निकालकर घर पहुंचाया.

मामला 10 जुलाई की शाम का है. जनपद मुख्यालय के पांच बच्चे केदारघाट पर पहुंचे हुए थे. जहां पर दो बच्चे ऊपर ही खड़े रहे. लेकिन तीन बच्चे नदी में ऊतर गए. कुछ देर वह नदी के किनारे पर खेलते रहे. लेकिन कुछ देर में वह बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी के बीच में जाने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजय रमोला और एसआई नीलम भाकुनी ने कैमरों में उनकी हरकतों को देखते ही सचेत हो गए.

उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली में इसकी सूचना दी और बच्चों की लोकेशन के बारे में बताया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद कोतवाली से पुलिस के जवान केदारघाट पर पहुंचे और उन्हें नदी से बाहर निकालकर समबुझाकर उनके घर भेजा. पुलिस ने बच्चों के परिजनों को हिदायत देते हुए कहा कि मॉनसून में बच्चों को नदी के किनारे न जाने दें.

कोतवाल अमरजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में मॉनसून सीजन के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में अभिभावकों को उनके बच्चों की दिनचर्या के साथ उनकी कड़ी निगरानी करनी चाहिए. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल परीताल के पास नहाते समय डूबा फौजी, तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Jul 11, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details