उत्तरकाशी:पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी ने केदारघाट पर तीन बच्चों को नदी से बहने से बचा लिया गया. यह बच्चे भागीरथी नदी के तेज बहाव के बीच नहाने का प्रयास कर रहे थे. कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चों को नदी से बाहर निकालकर घर पहुंचाया.
मामला 10 जुलाई की शाम का है. जनपद मुख्यालय के पांच बच्चे केदारघाट पर पहुंचे हुए थे. जहां पर दो बच्चे ऊपर ही खड़े रहे. लेकिन तीन बच्चे नदी में ऊतर गए. कुछ देर वह नदी के किनारे पर खेलते रहे. लेकिन कुछ देर में वह बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी के बीच में जाने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजय रमोला और एसआई नीलम भाकुनी ने कैमरों में उनकी हरकतों को देखते ही सचेत हो गए.