जोधपुर: सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर ने 7 पाठ्यक्रम में खाली रही सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदक को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे admission@policeuniversity.ac.in 20अगस्त तक भरकर भेजना होगा. साथ में एक सेमेस्टर की फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी. जिसका लिंक www.policeuniversity.ac.in/admission.php पर संपूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध है. प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे.
- M.tech इन साइबर सिक्योरिटी :
आवश्यक योग्यता: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिक, आईटी में बीई या बीटेक में न्यूनतम 55% अंक जरूरी. समय 2 वर्ष
2. मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) :
आवश्यक योग्यता : किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट. समय 2 वर्ष
पढ़ें:साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए 50 पुलिसकर्मी 9 महीने सीखेंगे तकनीक, डीजीपी ने किया कोर्स का शुभारंभ
3. एमए इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड सिक्योरिटी स्टडीज :
आवश्यक योग्यता : राजनीतिक विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय संबंध डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडी, लोक प्रशासन में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक. समय 2 वर्ष
4.एमए एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी: