बीकानेर: पुलिस ने अपराधियों में भय कायम करने के लिए फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों और हथियार के साथ गिरफ्तार एक आरोपी को गुरुवार को पैदल परेड कराते हुए कोर्ट में पेश किया.
कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले धोबी तलाई क्षेत्र में कार सवार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुशर्रफ और सवाई सिंह को गिरफ्तार किया था. इसी प्रकार हथियार बरामदगी के दूसरे प्रकरण में चेतन सिंह को गिरफ्तार किया था. चेतन की फायरिंग प्रकरण में भी भूमिका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इन तीनों आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां तीनों को तीन दिन के पुलिस डिमांड पर भेजा गया है.
फायरिंग के आरोपियों की परेड (ETV Bharat Bikaner) पढ़ें: कुचामन फिरौती प्रकरण के आरोपियों की पुलिस ने कराई नंगे पांव परेड, व्यापारियों को मिली थी लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी
मुख्य बाजार से पैदल परेड:कोटगेट थाने से कोर्ट तक करीब ढाई किलोमीटर तक पुलिस ने आरोपियों को मुख्य बाजार में पैदल परेड करवाते हुए कोर्ट में पेश किया. दरअसल, फायरिंग के मामले के बाद अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को मुख्य बाजार से पैदल परेड करवाई. फायरिंग प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश को लेकर भी पुलिस जुटी हुई है. थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में पुरानी रंजिश का मामला भी है और कुछ और लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है. छानबीन के बाद और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.