चूरू : राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत गुरुवार को चूरू के दौरे पर रहे. इस दौरान ज्ञापन देने आए एक दिव्यांग व्यक्ति से मंत्री उलझ गए. वहीं, दिव्यांग का आरोप है कि उसे पेंशन का लाभ नहीं मील रहा. एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी पहली वर्षगांठ को बेमिसाल बता रही है और जश्न मनाया जा रहा है, तो दूसरी ओर दिव्यांग सरकार के मंत्री से खफा नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय के सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसका उद्घाटन राज्य के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया. इसी दौरान मंत्री के सामने एक दिव्यांग अपनी पीड़ा को जाहिर करने के लिए पहुंचा और उसने कहा कि उसे पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ये सुनते ही मंत्री के पास खड़े उनके विभाग के अधिकारी ने दिव्यांग को फटकार लगा दी.
इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं - CM BHAJANLAL ON JOB APPOINTMENT
मंत्री से दिव्यांग की हुई बहस : मंत्री अविनाश गहलोत ने गुहार लगाने वाले दिव्यांग को काफी देर तक समझाने की कोशिश की. इस दौरान मंत्री और दिव्यांक शख्स के बीच बीच तर्क-वितर्क शुरू हो गया. इस पर दिव्यांग ने कहा कि राजस्थान में दिव्यांगों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि, मंत्री ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि कई बार दस्तावेजों की कमी की वजह से भी चीजें रुक जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि राजस्थान में किसी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. आगे मंत्री ने दिव्यांग शख्स से कहा कि वो ऐसे नेगेटिव बातें नहीं कर सकते हैं. इस मंत्री के साथ खड़े अधिकारियों ने दिव्यांग को पिछला रिकॉर्ड खंगालने को कहा.
दिव्यांग के खिलाफ दर्ज निकले 4 मुकदमे : हालांकि, जब मंत्री के आदेश पर अधिकारियों ने दिव्यांग की हिस्ट्री निकाली तो उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चार मुकदमे और वो भी अलग-अलग थानों में दर्ज होने की बात सामने आई. उसके बाद मंत्री ने कहा कि यह शख्स सरकार को बदनाम करने की नीयत से षड्यंत्र करने आया था. साथ ही गलत तथ्य पेश कर रहा था. वहीं, रिकॉर्ड खंगालने पर पाया गया कि संबंधित शख्स आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.