ETV Bharat / state

अच्छी खबर : पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा से होगी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD

Rajasthan Government Jobs- पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा से होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कराएगा परीक्षा.

RSSB
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 8:22 PM IST

जयपुर: प्रदेश में पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी है. बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अनुसार 52 हजार 453 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिनसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे.

बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को हरी झंडी दी और अब साल 2025 में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. प्रशासनिक सुधार विभाग के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और अधीनस्थ विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है. इस संबंध में बुधवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया. जिसके अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 46 हजार 931 और अनुसूचित क्षेत्र के 5 हजार 522 कुल 52 हजार 453 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.

पढे़ं : राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने बताया कि पंजीयन शुल्क के साथ 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसे कंप्यूटर बेस, टैबलेट बेस या फिर ऑफलाइन आयोजित कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम और विस्तृत पाठ्यक्रम से संबंधित सभी सूचना विस्तृत विज्ञापन में जारी की जाएगी, जिसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

जयपुर: प्रदेश में पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी है. बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अनुसार 52 हजार 453 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिनसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे.

बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को हरी झंडी दी और अब साल 2025 में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. प्रशासनिक सुधार विभाग के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और अधीनस्थ विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है. इस संबंध में बुधवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया. जिसके अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 46 हजार 931 और अनुसूचित क्षेत्र के 5 हजार 522 कुल 52 हजार 453 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.

पढे़ं : राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने बताया कि पंजीयन शुल्क के साथ 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसे कंप्यूटर बेस, टैबलेट बेस या फिर ऑफलाइन आयोजित कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम और विस्तृत पाठ्यक्रम से संबंधित सभी सूचना विस्तृत विज्ञापन में जारी की जाएगी, जिसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.