जयपुर: प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर सामने आई है. राजस्थान में बंपर भर्ती निकाली गई है. अलग-अलग विभागों में करीब 64600 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ड्राइवर, पशुधन सहायक, जेल प्रहरी, लाइब्रेरियन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता, सेकंड ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज्य के मुताबिक अलग-अलग विभागों में करीब 64665 पदों पर भर्ती होगी. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453, ड्राइवर के 2756, पशुधन सहायक के 2041, जेल प्रहरी के 803, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 548, कनिष्ठ सहायक और लेखा सहायक के 2600, कनिष्ठ अभियंता के 487 और सेकंड ग्रेड टीचर के 2129 पदों पर भर्ती होगी. चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के ब्रॉड स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी के 329 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पद, आरसीडीएफ में अलग-अलग 505 पदों पर भर्ती होगी.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 19 अप्रैल तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों का फॉर्म करेक्शन का समय दिया जाएगा. सितंबर महीने में कंप्यूटर आधारित या टैबलेट आधारित परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले दोगुने अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 548 पदों पर 5 मार्च से 3 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेंगे. 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे. इस परीक्षा में अभ्यार्थियों को सीनियर सेकेंडरी के साथ ही लाइब्रेरी साइंस का सर्टिफिकेट या लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में बैचलर या डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है.
ड्राइवर के 2756 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 फरवरी से 28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. नवंबर 2025 में ड्राइवर भर्ती परीक्षा होगी, अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट होगा. मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद चयन किया जाएगा.
पशुधन सहायक भारती के 2021 पदों के लिए 31 जनवरी, 2025 से 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे. इसमें अभ्यर्थियों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास अनिवार्य होगा. उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है. जून महीने में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा आयोजित होगी. दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद अभ्यर्थियों का चयन होगा.
जेल प्रहरी के 803 पदों के लिए 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 दिसंबर, 2024 से 22 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 9 से 10 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी. लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास विभाग के लिए संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक और संविदा लेखा सहायक के लिए कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा होगी. दोगुने अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद चयन होगा. वही विद्युत विभाग में भर्ती परीक्षा के लिए 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 456 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र और 44 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 12वीं पास के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी 24 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. कुल आठ विषय पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल है. 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र की अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा उम्र होने पर भी छूट दी जाएगी.
भर्ती परीक्षाओं के लिए सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति या जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा.