उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नशे में युवक ने दौड़ाई कार, कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसने से मची अफरातफरी - drink and drive case in haldwani

Haldwani Drink And Drive Case शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है. साथ ही नशे में धुत चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Haldwani Drink And Drive Case
हल्द्वानी में कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसी कार (Photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखा गया है. जहां एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचों-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई. गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पूरा मामला तिकोनिया चौराहे के पास बने एक कॉम्प्लेक्स का जहां शराब के नशे में धुत स्विफ्ट कार चालक तेज रफ्तार के साथ कॉम्प्लेक्स के अंदर बने बेसमेंट में घुस गया. वहीं घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. वहीं पुलिस ने कार को सीज कर लिया है. साथ ही पुलिस कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

कार कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसी:गौर हो कि हल्द्वानी में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचों-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर तत्काल भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस भी पहुंची, जहां क्रेन को बुलाया कर कार को बेसमेंट से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस चालक को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी लेकर गई.

पुलिस ने कार को किया सीज: पुलिस द्वारा वाहन सीज कर दिया गया है. नशे में धुत चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. गनीमत रही की घटना के समय बेसमेंट में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं है. देर रात पुलिस कार चालक का मेडिकल परीक्षण के बाद कार्रवाई कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया गया है. कार को सीज कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.
पढ़ें-अनियंत्रित कार खाई में लटकी, पति अलकनंदा नदी में गिरा, बाल-बाल बची पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details