रामनगर: पुलिस ने नैनीताल के रामनगर में महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए. पुलिस ने रात में शराब पीने के बाद शहर में हुड़दंग करने और बेवजह घूमने वाले पर कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए लोगों की देर रात तक काउंसलिंग कर डेटा एकत्र किया. पुलिस ने सभी पर चालानी कार्रवाई कर सशर्त छोड़ा.
पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 100 रोमियो और हुड़दंगियों को पकड़ा, सिखाया सबक - POLICE OPERATION ROMEO
बढ़ते महिला अपराध को रोकने के लिए रामनगर पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया. जिसके तहत करीब 100 लोगों को पकड़ा गया.
![पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 100 रोमियो और हुड़दंगियों को पकड़ा, सिखाया सबक Police launched Operation Romeo in Ramnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-11-2024/1200-675-22836697-thumbnail-16x9-pic-ny.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 6, 2024, 7:14 AM IST
पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप:बता दें कि नैनीताल जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश के बाद नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बाद रामनगर में भी नशेड़ी और हुड़दंगियों के खिलाफ ऑपरेशन रोमियो के तहत अभियान चलाया. अभियान में पुलिस ने 100 से ज्यादा नशेड़ियों और हुड़दंगियों को पकड़ा. साथ ही सभी को रामनगर महाविद्यालय में बनाई गई अस्थाई जेल में रखकर उनकी काउंसलिंग की. जिसके बाद पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए सशर्त छोड़ा.
पुलिस ने पकड़े गए लोगों की काउंसलिंग:पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा नशेड़ियों को रामनगर के भवानीगंज, लखनपुर,खताड़ी आदि क्षेत्रों से पड़कर उनको रामनगर महाविद्यालय में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा. जहां एसपी सिटी प्रकाश आर्य,सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी व कोतवाल रामनगर अरुण सैनी ने उन सभी के साथ काउंसलिंग की. कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने कहा कि इस तरीके की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, कार्रवाई का मकसद महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है.शराब के नशे में कई बार महिला उत्पीड़न के मामले भी प्रकाश में आते रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं पुलिस के कार्रवाई से शराबियों और मनचलों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें-नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, लाठी व दरांती लेकर कर रही कांबिंग