उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरनाक स्टंट कर फॉलोअर्स बढ़ाने के सपनों पर फिरा पानी, पुलिस ने युवक पर की सख्त कार्रवाई - ACTION ON HARIDWAR BIKE STUNT

हरिद्वार में एक युवक को बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने युवक पर सख्त कार्रवाई की है.

Haridwar Bike Stunt
हरिद्वार में युवक को स्टंट करना पड़ा भारी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 9:56 AM IST

हरिद्वार:इन दोनों युवा सोशल मीडिया पर कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक सड़क पर बाइक से स्टंट करता दिखाई दे रहा है. युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान को तक खतरे में डाल दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने युवक पर कार्रवाई की. पुलिस ने युवक से पहले सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवाया, उसके बाद बाइक को सीज कर दिया.

गौर हो कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहनों से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया. कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर की गई कार्रवाई पर युवक द्वारा चौकी पुलिस से क्षमा मांगी और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवाया गया.

पुलिस ने युवक पर की सख्त कार्रवाई (Video-ETV Bharat)

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में आरोपी युवक सूरज थापा स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास कर रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए बाइक सीज की गई है और सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट किया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि डिलीट किए गए अकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे.

वहीं एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें. इससे आप तो अपनी जान जोखिम में डालते ही है और कई युवा आपसे इस तरह की सीख भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए हैं.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details