देहरादून:उत्तराखंडचारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि वह बिना रजिस्ट्रेशन और मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी, फोटो और रील्स ना बनाएं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा लगातार इस गलती को दोहराया जा रहा है. जिस पर चमोली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए, ऐसे 16 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है, जो मंदिर परिसर में मोबाइल से रील्स या किसी अन्य तरह की वीडियो बना रहे थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि कई लोग इस तरह की वीडियो बनाकर आसपास भीड़ इकट्ठा करते हैं, जिससे व्यवस्था में परेशानी होती है.
केदारनाथ में बनाई जा रही थी सबसे ज्यादा रील्स: बीते 2 सालों से उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान कई ऐसे लोग थे, जो अपने मोबाइल से तरह-तरह की वीडियोग्राफी करके मंदिर और वहां की धार्मिक आस्था को अपने तरीके से सोशल मीडिया पर पेश कर रहे थे. जिससे मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिरकार इस तरह के वीडियो खासकर केदारनाथ मंदिर से क्यों आ रहे हैं? लिहाजा इस बार राज्य सरकार ने यह फैसला लिया कि चारधाम मंदिर के 50 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की कोई वीडियोग्राफी या मोबाइल का प्रयोग भक्त नहीं कर पाएंगे.