बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला, दारोगा को घेरा तो जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग - POLICE TEAM ATTACKED IN MOTIHARI

मोतिहारी में पुलिस टीम को अपनी जान बचाकर भागने की नौबत आ गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया.

Police team attacked in Motihari
पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 4:50 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए डुमरियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची.

मोतिहारी में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला:पुलिस को हिंसक ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारु हो गए. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. एक राउंड हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है. घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास की है.

मोतिहारी में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला (ETV Bharat)

बंधक बने मैजिक ड्राइवर को छुड़ाने पहुंची थी टीम: मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में एक तेज रफ्तार मैजिक के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया.ड्राइवर की पिटाई किए जाने की भी जानकारी मिली है.

डायल 112 को मौके लौटना पड़ा: घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इसकी जानकारी डुमरियाघाट थाना को दी. उसके बाद गश्ती गाड़ी के साथ डायल 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों को भीड़ को दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ.

आक्रोशितों ने पुलिस की गाड़ी पर किया हमला (ETV Bharat)

दारोगा को लोगों ने घेरा: तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर पुलिस गाड़ी ले कर वहां से भागा, लेकिन दारोगा धर्मेंद्र कुमार को सभी ने घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. खुद को हिंसक ग्रामीणों के भीड़ से घिरे देख दारोगा ने हवाई फायरिंग की. उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए. तब दारोगा ने हिंसक लोगों के तरफ पिस्तौल तानकर गोली चलाने की बात कही. जिसके बाद हिंसक भीड़ तितर बितर हुई. फिर पुलिस ने बंधक बने मैजिक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाना पर लेकर आई.

बंधक बने मैजिक ड्राइवर को छुड़ाने गई थी पुलिस (ETV Bharat)

"डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है.स्थिति वहां सामान्य है और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें

जहरीली शराब से मौतों के बाद भी बुलंद हैं शराब माफियाओं के हौसले, पुलिस टीम पर हमला कर साथियों को छुड़ा ले गए

दरभंगा में शराब माफियाओं ने सिपाही का फोड़ा सिर, पुलिस पर पिटाई और बाइक क्षतिग्रस्त करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details