मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए डुमरियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची.
मोतिहारी में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला:पुलिस को हिंसक ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारु हो गए. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. एक राउंड हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है. घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास की है.
बंधक बने मैजिक ड्राइवर को छुड़ाने पहुंची थी टीम: मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में एक तेज रफ्तार मैजिक के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया.ड्राइवर की पिटाई किए जाने की भी जानकारी मिली है.
डायल 112 को मौके लौटना पड़ा: घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इसकी जानकारी डुमरियाघाट थाना को दी. उसके बाद गश्ती गाड़ी के साथ डायल 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों को भीड़ को दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ.