धौलपुर :जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के दौपुरा गांव में मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है, जिसे बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप किया है.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को थाना इलाके के दौपुरा गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संजना द्वारा शिकायत दी गई थी. शिकायत में आरोप था कि गांव का ही व्यक्ति रेनकिशोर गोस्वामी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके पर जांच करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी रेनकिशोर ने अपने परिजनों के साथ पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है. उसे सिर में गंभीर चोट होने की वजह से बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.