राजस्थान

rajasthan

जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने बोला हमला, एक पुलिसकर्मी घायल - Attack on police team

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 10:52 PM IST

धौलपुर जिले के बसेड़ी में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में एक हेड कांस्टेबल घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat File Photo)

पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर :जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के दौपुरा गांव में मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है, जिसे बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप किया है.

बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को थाना इलाके के दौपुरा गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संजना द्वारा शिकायत दी गई थी. शिकायत में आरोप था कि गांव का ही व्यक्ति रेनकिशोर गोस्वामी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके पर जांच करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी रेनकिशोर ने अपने परिजनों के साथ पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है. उसे सिर में गंभीर चोट होने की वजह से बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी - Police Attack In Alwar

आरोपियों के ठिकानों पर दबिश : थाना प्रभारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा भी राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर दबिश दी और एक आरोपी को ने राउंडअप किया है. घटना के अन्य मुख्य आरोपी फरार हैं. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details