रांची:राजधानीरांची का धुर्वा डैम सुसाइडल प्वाइंट बनता जा रहा है. पिछले एक साल में 14 लोग डैम में कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं, प्रेमी युगल की अश्लील हरकतों के कारण डैम की बदनामी भी हो रही है. लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद रांची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके तहत सुरक्षा के कई इंतजाम किए जा रहे हैं. ल
गातार सामने आ रहे आत्महत्या के मामले
रांची का धुर्वा डैम रांची के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है, लेकिन डैम में आए दिन हो रहे आत्महत्या के मामलों के कारण अब इसे सुसाइडल प्वाइंट भी कहा जाने लगा है. पिछले एक साल के दौरान धुर्वा डैम में 14 लोगों ने आत्महत्या की है, जबकि एक साल में आठ लोगों ने नहाने के दौरान डैम में जान गंवाई है. जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या लड़कियों की है.
जानकारी देते सिटी एसपी (ईटीवी भारत) हाल की चर्चित घटनाएं
03 फरवरी 2025
पिस्का नगड़ी निवासी 50 वर्षीय श्रवण कुमार का शव धुर्वा डैम में मिला, हत्या और आत्महत्या के मामले में जांच जारी है.
21 जनवरी 2025
माता-पिता से झगड़ा कर घर से भागी स्कूली छात्रा ने धुर्वा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली.
23 जनवरी 2025
हिंदपीढ़ी की एक लड़की भाई-बहन से झगड़ा कर घर से भाग गई और डैम में कूदकर जान दे दी.
15 सितंबर 2024
धुर्वा इलाके की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था.
27 अक्टूबर 2024
एयरपोर्ट इलाके की रहने वाली एक लड़की ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली.
प्रेमी जोड़े से ज्यादा परेशानी
धुर्वा डैम वैसे तो पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां दिनभर प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है. कई बार लोग लड़ाई के बाद डैम में कूद जाते हैं. ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें लड़कियों को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रेमी युगल देर शाम तक डैम के निचले इलाके में बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे आसपास के लोग भी काफी परेशान रहते हैं.
पीसीआर और बाइक दस्ते की तैनाती
लगातार आत्महत्या और अन्य तरह के मामलों के बाद रांची पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और डैम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि धुर्वा डैम दो थानों के बीच पड़ता है, जिसमें धुर्वा और नगड़ी शामिल हैं. ऐसे में दोनों थानों को दो बाइक और चार जवान मुहैया कराए गए हैं. बाइक सवार जवानों का काम सिर्फ इतना होगा कि वे सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शिफ्ट में धुर्वा डैम के आसपास गश्त करेंगे.
शाम के बाद प्रेमी जोड़ों को भी नहीं देना है बैठने
सिटी एसपी ने जवानों को यह भी निर्देश दिया है कि सूर्यास्त के बाद भी डैम के आसपास बैठने वाले प्रेमी युगलों को विनम्रतापूर्वक वहां से जाने के लिए कहेंगे.
यह भी पढ़ें:
रांची के धुर्वा डैम में युवती डूबी, बुधवार को एनडीआरएफ चलाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
डैम से मिला लापता लड़की का शव, पिता ने एक शख्स पर लगाया हत्या का आरोप
रांची में हादसा, नहाने के दौरान धुर्वा डैम में डूबे दो बच्चे