मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात की गश्त करने के बाद अचानक सब-इंस्पेक्टर सीने में उठा दर्द, मदद को दौड़े साथी मगर.. - POLICEMAN DIES OF HEART ATTACK

इंदौर के मल्हारगज थाने में एक पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे.

POLICEMAN DIES OF HEART ATTACK
दिल का दौरा पड़ने से पुलिसकर्मी की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 8:27 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 8:57 AM IST

इंदौर: इंदौर के मल्हारगज थाने में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर को अचानक ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया. साथी पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

पिछले कुछ दिनों से घर पर रहकर करवा रहे थे इलाज

इंदौर के मल्हारगंज थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर रमेश कुशवाहा को अचानक ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक आया. साथी पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके कारण वह घर पर रहकर इलाज करवा रहे थे. कुछ दिनों पहले ही वह इलाज करवा कर वापस थाने पर ड्यूटी के लिए लौटे थे.

सब इंस्पेक्टर रमेश कुशवाहा (Etv Bharat)

रात्रि गश्त खत्म करने के बाद दिन में भी ड्यूटी पर थे

इसी दौरान रात्रि गश्त खत्म करने के बाद घर पर गए और वापस ड्यूटी पर आ गए. लेकिन इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्होंने अपने साथी पुलिस कर्मियों को मदद के लिए पुकारा. साथी उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक आना ही बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 7, 2025, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details