रांची:राजधानी रांची में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन कोई न कोई प्रयास शुरू किया जा रहा है, इसके तहत अब थाना प्रभारी खुद जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों के घर पहुंच कर उनके आचरण और क्रियाकलापों का सत्यापन कर रहे हैं.
प्रभारी खुद रखें नजर
रांची जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर रांची एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में आरोपित रहे और जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों के घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन करें और उन्हें थाने में लाकर पूछताछ करें. सभी को इसे अभियान के रूप में शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
इस अभियान के तहत गंभीर प्रकृति के अपराध जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, छिनतई, लूट और डकैती के आरोपी, सजायाफ्ता अपराधी और जमानत पर छूटे अपराधियों का उनके घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई जा रही हैं, उन्हें थाने में लाकर गहन पूछताछ भी की जा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि किसी संदिग्ध या अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर उचित कार्रवाई की जा सके. एसएसपी के अनुसार रांची जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.
आदतन अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में