झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की मॉनिटरिंग का जिम्मा थानेदारों को, घर जाकर करना होगा सत्यापन, एसएसपी का सख्त निर्देश - Monitoring of Criminals

Monitoring of Criminals in Ranchi. रांची में जमानत पर बाहर आए अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी थानेदारों की है. उन्हें खुद अपराधियों के घर जाकर उनका सत्यापन करना होगा. एसएसपी ने अधिकारियों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.

Monitoring of Criminals in Ranchi
जमानत पर बाहर आए अपराधी से पूछताछ करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 1:24 PM IST

रांची:राजधानी रांची में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन कोई न कोई प्रयास शुरू किया जा रहा है, इसके तहत अब थाना प्रभारी खुद जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों के घर पहुंच कर उनके आचरण और क्रियाकलापों का सत्यापन कर रहे हैं.

प्रभारी खुद रखें नजर

रांची जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर रांची एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में आरोपित रहे और जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों के घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन करें और उन्हें थाने में लाकर पूछताछ करें. सभी को इसे अभियान के रूप में शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

इस अभियान के तहत गंभीर प्रकृति के अपराध जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, छिनतई, लूट और डकैती के आरोपी, सजायाफ्ता अपराधी और जमानत पर छूटे अपराधियों का उनके घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई जा रही हैं, उन्हें थाने में लाकर गहन पूछताछ भी की जा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि किसी संदिग्ध या अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर उचित कार्रवाई की जा सके. एसएसपी के अनुसार रांची जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.

आदतन अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में

दूसरी ओर, रांची जिले के आदतन अपराधियों के नाम अब गुंडा पंजी में डाले जा रहे हैं. इसमें वैसे अपराधी शामिल हैं, जिनके खिलाफ लगातार छेड़छाड़, लूट, हत्या, चोरी आदि के साथ ही एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं और वे जेल भी जा चुके हैं. गुंडा पंजी में नाम डालने के बाद पुलिस उन पर लगातार नजर रखेगी और उन्हें थाने में हाजिर भी कराया जा रहा है.

एसएसपी रांची ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों से कहा कि वैसे अपराधी जो आदतन अपराधी हैं, उनके खिलाफ पांच या उससे अधिक मामले दर्ज हैं और वे जेल भी जा चुके हैं, उन सभी की लिस्ट बनाएं. इसके बाद उन अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में डालें, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें:भू-माफिया को चिन्हित कर होगी कार्रवाई, एसएसपी ने जारी किया निर्देश - Action on land mafia

यह भी पढ़ें:रांची में अवैध हथियार पुलिस के लिए आफत, गोलीबारी की घटनाओं से रांची पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल - Illegal Weapons In Ranchi

यह भी पढ़ें:रांची में जलपाईगुड़ी का बंजारा गिरोह कर रहा था लूटपाट, गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का खुलासा - Banjara gang

ABOUT THE AUTHOR

...view details