पलामूः जिले के पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के अकाउंटेंट प्रियंका कुमारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वो संदेहास्पद हालत में अपने कमरे में मिली थी. पुलिस जब उनके कमरे से अस्पताल ले जा रही थी तो, उनकी सांसें चल रही थी. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं. पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि अकाउंटेंट कमरे में अचेत अवस्था में मिली थी, जिस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची थी उनकी सांसें चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.
हॉस्पीटल ओपी के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हॉस्पीटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. प्रियंका कुमारी पलामू के कस्तूरबा स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर थी. प्रियंका कुमारी के पति रांची में रोजगार सेवक हैं. उनकी शादी पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के सडमा के रहने वाले प्रेमचंद कुमार रजक के साथ हुई थी. पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में वो अगस्त 2023 से तैनात थी.
पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के वार्डन सुषमा कुमारी ने बताया कि वो बच्चों की परीक्षा की तैयारी करवा रही थी. इसी क्रम में स्कूल का गार्डन उनके पास आया और प्रियंका मैडम के बारे में जानकारी मांगी थी. गार्ड ने उन्हें बताया कि पति का लगातार कॉल आ रहा है और मैडम फोन नहीं उठा रही हैं.
बाद में वह अकाउंटेंट के आवास में गए एवं काफी देर तक दरवाजा पीटा और चिल्लाया. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया था. बाद में एक मिस्त्री को बुलाया गया. मिस्त्री खिड़की को तोड़कर दरवाजे के अंदर दाखिल हुआ.
ये भी पढ़ेंः
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! प्रेमिका के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला की मौत, पुरुष की हालत गंभीर