बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में थाना प्रभारी का तबादला, लोगों ने कंधे पर बैठाकर घुमाया बाजार, धूमधाम से दी विदाई

नवादा के एक थाना प्रभारी को लोगों ने इस तरीके से विदाई दी कि देखने वाले अचरज में पड़ गये. अकबरपुर थाना के प्रभारी अजय कुमार का तबादला होने पर लोगों ने कंधे पर बैठाकर पूरे बाजार में घुमाया. लोगों का कहना था कि क्राइम कंट्रोल करने पर उन्होंने खूब काम किया था. पढ़ें, विस्तार से.

थाना प्रभारी कंधा पर बैठाकर विदाई दी.
थाना प्रभारी कंधा पर बैठाकर विदाई दी.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 10:56 PM IST

थाना प्रभारी कंधा पर बैठाकर विदाई दी.

नवादा: बिहार में पुलिस की छवि अच्छी नहीं है. पुलिस से आम लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन, बिहार के नवादा में लोगों ने जिस तरह से थाना प्रभारी को विदाई दी उससे पुलिस की छवि बदलती नजर आ रही है. लोगों ने थाना प्रभारी को कंधे पर बैठाकर पूरे बाजार में घुमाया. थाना प्रभारी ने भी लोगों का आभार जताया. लोगों में जबरदस्त उत्सव देखने को मिला.

कंधे पर बैठाकर बाजार में घुमायाः नवादा के अकबरपुर थाना में अजय कुमार पद स्थापित थे. वो 2009 बैच के दरोगा हैं. अजय कुमार का तबादला हो गया था. आज उनकी विदाई समारोह था. स्थानीय लोगों ने दारोगा को अपने कंधे पर बैठकर अकबरपुर बाजार में घुमाया. इस दौरान ढोल नगाड़े बज रहे थे. अकबरपुर प्रखंड के लोग उनके जाने की खबर सुनकर सम्मान में उनके लिए फूल माला और ढोल नगाड़ा के साथ अचानक थाना पहुंच गए.

ढोल नगाड़े के साथ थाना पहुंचे लोगः थाना में बैठे अजय कुमार को अचानक गोदी में उठाकर कंधे पर बैठा लिया. फिल लोगों ने अकबरपुर बाजार में घूमाना शुरू कर दिया. थोड़ी देर के लिए अजय कुमार और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुछ समझ में नहीं आया कि इतने सारे लोग क्यों पहुंचे हैं. लेकिन, जब ढोल नगाड़ा का आवाज सुनी तो उनको समझ में आया. लोगों ने कंधे पर बैठाकर सम्मान दिया.

क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यानः बता दें कि 2009 बैच के थाना प्रभारी अजय कुमार 2021 में अकबरपुर के थाना में दरोगा बनाकर पहुंचे थे. पदग्रहण करने के बाद क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिये तत्परता से काम किया. अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते थे. लोगों के मानना था कि इन 3 साल में क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ पूरी तरह से कंट्रोल में रखा.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में हत्या आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, दो वाहन क्षतिग्रस्त, पांच गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः नवादा में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, लूट कांड मामले में चल रहे थे फरार


ABOUT THE AUTHOR

...view details